आपदा के बाद की दर्दनाक तस्वीरः एक साथ जलाए गए 7 शव, DNA संरक्षित किए गए ताकि पहचान हो सके

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद अब तक 36 लोगों के शव मिले हैं। चमोली पुलिस के मुताबिक, 36 शवों के अलावा 16 मानव अंग बरामद किये जा चुके हैं, जिसमें से 10 शवों की शिनाख्त हो गयी है, जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।  11 फरवरी को 7 शवों और 7 मानव अंगों का धार्मिक रीति रिवाज और सम्मान के साथ दाह संस्कार किया।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2021 2:00 AM IST / Updated: Feb 12 2021, 10:04 AM IST
14
आपदा के बाद की दर्दनाक तस्वीरः एक साथ जलाए गए 7 शव, DNA संरक्षित किए गए ताकि पहचान हो सके


तपोवन सुरंग के अंदर फंसे लगभग 30 श्रमिकों को बचाने के लिए अभी भी प्रयास जारी है। गुरुवार को अलकनंदा नदी के किनारे से दो अन्य लापता लोगों के शव बरामद किए गए। जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदोरिया ने पुष्टि की कि लापता हुए 206 लोगों में से 36 के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेष 168 लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
 

24


गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने धौलीगंगा नदी पर तपोवन में एनटीपीसी की पनबिजली परियोजना के स्थल पर बचाव और राहत कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की। तपोवन सुरंग बचाव अधिकारियों ने लगभग 7-8 मीटर कीचड़ में ड्रिलिंग के बाद गुरुवार शाम को तपोवन सुरंग के अंदर ड्रिलिंग ऑपरेशन को रोक दिया। 
 

34


सीएम ने परिवारों के पुनर्वास को मंजूरी दी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को उत्तराखंड के चार जिलों में प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में रहने वाले 50 से अधिक परिवारों के पुनर्वास को मंजूरी दे दी। इस संबंध में प्रस्ताव राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार किया गया था। प्रस्ताव के अनुसार, उत्तरकाशी से 30 परिवार, चमोली से 13 और बागेश्वर और टिहरी जिलों से चार-चार लोगों को स्थानांतरित और पुनर्वासित किया जाएगा।  
 

44
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos