दूसरे ट्वीट में लिखा, 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में 🙂, यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?' तीसरे ट्वीट में लिखा, 'जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?'