8 साल से भाई कर रहा था नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म, आवाज उठाई तो मां ने करा दिया था चुप

Published : Sep 27, 2020, 05:37 PM IST

लखनऊ. बालिग और नाबालिग लड़कियों के साथ हर दिन दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं मीडिया में आती रहती हैं। अब ऐसी एक चौंका देना वाली घटना लखनऊ से सामने आ रही है कि भाई अपनी नाबालिग बहन का 8 सालों से रेप कर रहा था और जब पीड़िता को इस बात का पता चला तो उसने आवाज उठाने की कोशिश की तो उसकी मां ने ही उसे चुप करा दिया। मां आरोपी बेटे का ही साथ देती रही। 

PREV
16
8 साल से भाई कर रहा था नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म, आवाज उठाई तो मां ने करा दिया था चुप

दरअसल, ये मामला पुलिस और मीडिया के पास तब पहुंचा जब पीड़िता ने इसकी शिकायत 1090 पर की। उसने बताया कि भाई 8 सालों से उसका बलात्कार कर रहा था। पीड़िता बहन के 1090 पर कॉल करने के बाद डीसीपी (DCP) सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मां और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

26

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र मे रहने वाली पीड़िता की उम्र 16 साल है। पीड़िता की मां नर्स का काम करती है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ उसका भाई लगातार 8 साल से रेप कर रहा है और जब उसे इस बात की जानकारी हुई तब उसने विरोध किया।

36

हालांकि विरोध के बाद पीड़िता का भाई पुलिस में शिकायत न करने और जान से मारने की धमकी देकर लगातार उसका रेप करता रहा। इस दौरान पीड़िता ने अपनी मां से इसकी शिकायत की तो मां ने अपनी बेटी को चुप रहने को कहा और अपने बेटे का साथ देती रही। परेशान होकर पीड़िता ने एक दिन 1090 पर कॉल कर पुलिस को आपबीती सुनाई।

46

सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी चारू निगम सहित अन्य अधिकारियों पीड़िता के पास पहुंचे और उससे बात की। इसके बाद पीड़िता ने मां और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को बाल संरक्षण गृह में भेज दिया गया।

56

डीसीपी ईस्ट चारू निगम के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीड़िता ने पहले 1090 पर शिकायत की थी, जिसके बाद मौके पर अफसरों की टीम पहुंची और पीड़िता का बयान लिया। 

66

बयानों में पाया कि उसका भाई रेप करता था और मां उसका साथ देती थी। भाई 8 साल से रेप कर रहा था। पीड़िता की जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और फिर कार्रवाई कर मां और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Recommended Stories