ड्रग्स नहीं बल्कि 25 की उम्र में सारा को इस चीज का था शौक, NCB के सामने किया खुलासा

Published : Sep 27, 2020, 03:53 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल के खुलासे के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक्ट्रेस ने NCB की पूछताछ में श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और रकुल प्रीत जैसे स्टार्स के नाम लिए थे। इसके बाद एनसीबी ने इन सभी को समन जारी कर दिया था। ऐसे में शनिवार 26 सितंबर को दीपिका, श्रद्धा और सारा अली खान से NCB ने पूछताछ की। इस दौरान आगे की जांच के लिए इन सभी के फोन को जब्त कर लिया गया था। 

PREV
16
ड्रग्स नहीं बल्कि 25 की उम्र में सारा को इस चीज का था शौक, NCB के सामने किया खुलासा

NCB की इस पूछताछ में सारा अली खान ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया था और लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो ड्रग्स नहीं लेती हैं बल्कि सिगरेट स्मोक किया करती थीं। 

26

वहीं, सारा ने सुशांत संग पार्टी वाली बात भी मानी है। 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। ऐसे में सारा ने सुशांत संग उनके फॉर्म हाउस पर पार्टी भी की थी। रिया के आरोप पर अभी तक सारा ने रिएक्ट नहीं किया है।

36

इसके साथ ही NCB ने सारा से उनका साल 2017- 2018 में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी पूछताछ के दौरान मांगा था, जिसे वो उपलब्ध नहीं करा पाईं। NCB के सवाल पर सारा का कहना था कि 'उन्हें नहीं पता इस समय वह फोन अब कहां हैं।'

46

कहा जा रहा है कि सभी एक्ट्रेस ने खुद के ड्रग्स लेने की बात से मना कर दिया है, जिसे NCB हजम नहीं कर पा रही है, इसलिए सभी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। अब NCB इन मोबाइल फोन के जरिए इस मामले में सुराग तलाशेगी।
 

56

एनसीबी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीपिका, श्रद्धा और सारा अली खान को अभी क्लीनचिट नहीं दी गई है। सूत्रों का कहना है कि सभी ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया लेकिन दीपिका ने व्हाट्सएप चैट में हैश के जिक्र पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।

66

वहीं, दीपिका पादुकोण ने भी ड्रग्स वाली चैट को कबूला, जिसमें लिखा था, 'माल है क्या?' इसके अलावा खबरों की मानें तो दीपिका इस व्हाटसअप ग्रुप की एडमिन भी थीं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories