गुरुद्वारे में लंगर का जबर्दस्त इंतजाम देख इम्प्रेस हुए कनाडाई दूत, रोटियां सेंकने रुक गए, देखें कुछ तस्वीरें

Published : Oct 27, 2022, 01:08 PM ISTUpdated : Oct 27, 2022, 01:10 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कनाडा के हाईकमिश्नर कैमरन मैके(Canadian High Commissioner to India Cameron Mackay) ने गुरुवार को यहां गुरुद्वारा बंगला साहिब का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) के सदस्यों ने कहा कि मैके और नई दिल्ली में कनाडा के हाईकमिशन के अन्य अधिकारियों ने लंगर (सामुदायिक रसोई) हॉल का दौरा किया और गुरुद्वारा की कोविड से संबंधित सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। मैके सुविधाओं से प्रभावित थे। DSGMC के एक मेंबर ने कहा कि मैके खासकर लंगर हॉल को देखकर वे खुश नजर आए। उन्होंने कोविड से संबंधित सहायता सहित अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली, जो यहां प्रदान की जा रही हैं।  दौरे पर आए अधिकारियों के साथ DSGMC अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों भी थे।  देखिए कुछ तस्वीरें...  

PREV
15
गुरुद्वारे में लंगर का जबर्दस्त इंतजाम देख इम्प्रेस हुए कनाडाई दूत, रोटियां सेंकने रुक गए, देखें कुछ तस्वीरें

नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में विजिट के दौरान भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने लंगर में जाकर रोटियां भी सेंकीं।

25

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने गुरुद्वारा बंगला साहिब की विजिट के दौरान सिख समुदाय से बातचीत की।

35

कैमरन मैके गुरुद्वारा बंगला साहिब में काफी देर तक रुके। उन्होंने यह भी जाना कि कोविड-19 को लेकर यहां क्या सुरक्षा उपाय हैं।

45

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने बंगला साहिब में अपनी विजिट के दौरान अरदास भी की। वे काफी देर तक गुरुद्वारे में रुके।

यह भी पढ़ें-AAP की कचरा पॉलिटिक्स: कूडे़ का ढेर देखने गाजीपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, मच गया 'शोर' सारी दिल्ली में

55

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में अपनी यात्रा के दौरान 'कड़ा प्रसाद' लिया। वे गुरुद्वारे की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें-द कश्मीर फाइल्स: मैं अपने बच्चों की कसम खाता हूं, जीवन की आखिरी सांस तक कश्मीर नहीं लौटूंगा

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories