नई दिल्ली. चीन और पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CCS) ने 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद को मंजूरी दी है। इसके लिए 48,000 करोड़ रुपए के सबसे बड़े स्वदेशी रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी दी गई है। तेजस चौथी पीढ़ी के सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों के समूह में सबसे हल्का और सबसे छोटा है। माना जा रहा है कि सरकार के कदम से भारतीय वायुसेना और मजबूत होगी।