तिरंगा लिए सड़क पर दौड़ते लोग-अमर रहे के लगते नारे, रुला देंगी Bipin Rawat Last Rites की तस्वीरें

नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नुर (Coonoor) में हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका (Madhulika) को अंतिम विदाई दी गई। तीनों सेना प्रमुखों और रक्षामंत्री ने श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके निवास से शुरू हुई और आर्मी कैंट पहुंची। प्रोटोकॉल के मुताबिक जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी (17 Gun Salute) दी गई। रावत के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली की सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही। जहां-जहां से भी शव वाहन गुजरा वहां लोग हाथ में तिरंगा लिए अमर रहें के नारे लगाते दिखे। जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। तस्वीरों में देखिए अंतिम यात्रा की भावुक कर देने वाली तस्वीरें  (Bipin Rawat Last Rites photos).. 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 11:24 AM IST / Updated: Dec 10 2021, 05:28 PM IST
118
तिरंगा लिए सड़क पर दौड़ते लोग-अमर रहे के लगते नारे, रुला देंगी Bipin Rawat Last Rites की तस्वीरें

जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत का शव उनके घर पर रखा गया था। यहां पर सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। लोग आखिरी बार अपने जनरल को देख लेना चाहते थे।

218

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़।

318

क्या आम क्या खास। जनरल बिपिन रावत के घर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों की भी लगनी शुरू हो गई।

418

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पर आर्मी के बड़े अधिकारियों सहित नेताओं को भी जमावड़ा लगा रहा। सभी उनके अंतिम दर्शन के लिए जुटे थे। 

518

जब जनरल बिपिन रावत के घर से अंतिम यात्रा निकली तो दिल्ली की सड़कों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। लोग शव वाहन के आगे तिरंगा लेकर दौड़ रहे थे। 

618

जनरल बिपिन रावत को अंतिम विदाई देने के लिए कई नेता पहुंचे। सुबह से ही उनके घर के सामने लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।

718

जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ थी कि अंदर खड़े होने की जगह तक नहीं बची। इसलिए कई लोग गेट के बाहर ही खड़े होकर देख रहे थे।

818

जनरल बिपिन रावत तीनों सेनाओं के प्रमुख थे। ऐसे में उनकी विदाई भी वैसी ही रही। दिल्ली की सड़कों पर आम आदमी के अलावा सेना के जवान कतार में खड़े दिखे।  

918

जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के शव को अलग-अलग गाड़ियों में ले जाया गया। आगे जनरल बिपिन रावत का शव था पीछे पत्नी मधुलिका रावत का।

1018

जनरल बिपिन रावत के शव वाहन के साथ तिरंगा लिए लोग चल रहे थे। भारत माता की जय। अमर रहे जैसे नारों से दिल्ली की सड़के गूंज उठीं।

1118

तस्वीर में एक शव जनरल बिपिन रावत का है और दूसरा उनकी पत्नी मधुलिका रावत का है। दोनों की तमिलनाडु में हुए प्लेन क्रैश में मौत हो गई।

1218

जनरल बिपिन रावत को अंतिम विदाई देने के लिए दिल्ली की सड़के भी तैयार थीं। जगह-जगह जनरल बिपिन रावत और मुधलिका रावत को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्टर लगाए गए थे।

1318

जनरल बिपिन रावत को अंतिम विदाई देते हुए बैंड। इन बैंड्स की गूंज दिल्ली की सड़कों पर गूंजता रहा। अमर रहे के नारे लगते रहे।

 

1418

जनरल बिपिल रावत को लेकर लेकर कितने ज्यादा भावुक हुए, उसे ये तस्वीर बखूबी बयां करती है। तस्वीर में दिख रहा है कि कैसे एक छोटी बच्ची जनरल साहब को चूम रही है।

1518

दिल्ली आर्मी कैंट में जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत के शव को रखा गया। वहां पर ही अंतिम संस्कार की सभी क्रिया की गई। 

1618

जनरल बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान जवानों का जोश देखने ही लायक था। उन्होंने बड़े ही जोशिले अंदाज में अपने जनरल को आखिरी विदाई दी।

1718

जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दोनों बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने उन्हें मुखाग्नि दी। ये तस्वीर बहुत ही भावुक कर देने वाली है।

1818
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos