चीन में आई एक नई बीमारी, हवा और जानवरों से फैल रही, 3 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

वुहान. कोरोना महामारी की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई और अब वो पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है। इस महामारी से अभी जहां दुनिया उबर भी नहीं पाई और ना ही वैक्सीन का ट्रायल पूरा हुआ वहीं, चीन से एक और नई बीमारी की शुरुआत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इससे अब तक 3 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 11:02 AM IST

16
चीन में आई एक नई बीमारी, हवा और जानवरों से फैल रही, 3 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में इन दिनों एक और बीमारी ब्रूसीलोसिस का कहर है। गांसु प्रांत की राजधानी लान्चो में 3 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। लान्चो के स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया जा रहा है कि यह बीमारी संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से होती है। इसे माल्टा फीवर के नाम से भी जाना जाता है।
 

26

चीन की सरकारी वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैक्टीरिया लेंझॉउ शहर की उस फार्मा फैक्ट्री से फैला, जहां ब्रूसीलोसिस की वैक्सीन तैयार की जा रही थी। यहां से बैक्टीरिया एयरोसोल के रूप में इंसानों तक पहुंचा और संक्रमण फैला। 

36

चीन में अलर्ट जारी कर दिया गया है और चुनिंदा 11 अस्पतालों को मरीजों का मुफ्त इलाज करने का आदेश दिया गया है। 1980 के दशक में चीन में ब्रूसीलोसिस एक सामान्य बीमारी थी, हालांकि बाद में स्थिति गंभीर हो गई। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, यह बीमारी एक से दूसरे इंसान में नहीं फैलती, लेकिन संक्रमित भोजन से ब्रूसीलोसिस फैल सकता है।

46

यह बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है। ये बैक्टीरिया पशुओं, सुअर, बकरी और कुत्तों को संक्रमित करता है। इन संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने पर इंसान भी बीमार हो जाते हैं। इनका मांस खाने या इनका प्रदूषित किया पानी पीने पर इंसान में संक्रमण फैलता है। बैक्टीरिया संक्रमित क्षेत्र की हवा में एयरोसोल के रूप में भी मौजूद होता है, इस दौरान सांस लेने पर भी इंसान संक्रमित हो सकता है। 

56

बुखार, पसीना आना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, बेचैनी और भूख न लगना जैसे लक्षण दिखने पर अलर्ट हो जाएं। कुछ लक्षण लंबे समय तक दिख सकते हैं। इसके अलावा बार-बार बुखार, आर्थराइटिस जैसे लक्षण, अंडाणुओं और लिवर में सूजन भी दिख सकती है। मरीजों में अधिक थकान बनी रहती है।

66

मीडिया रिपोर्ट्स में इससे बचाव को लेकर कहा जा रहा है कि मामला अगर देश में आता है तो पशुओं से दूरी बनाएं। जरूरी सावधानी के साथ ही उनके पास जाएं। मांस खाने से बचें। बाहर का खाना न ही खाएं तो बेहतर है। आसपास पशुओं का तबेला है तो घर को सैनिटाइज करना बेहतर विकल्प है। दूध और पानी उबालकर ही इस्तेमाल करें।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos