ड्रिंक लेने के बाद उसे उल्टी आने लगी। दोस्त उसे कमरे में ले गए। लेटा दिया। इसी दौरान आरोपी अमितेश (Flight Lieutenant Amitesh Harmukh) भी उस कमरे में दाखिल हो गया था। अगले दिन पीड़िता की सहेली हाल चाल लेने के आई तो देखा कि वहां अमितेश मौजूद है। तब उसने अपनी दोस्त से पूछा कि क्या उसने इसे अंदर बुलाया। लड़की ने FIR में कहा कि उसके दोस्तों ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें अमितेश ने अपनी करतूतों को कबूल किया था।