Viral memes: ये जो Social Media है सब जानती है, कांग्रेस की मौजूदा हालत को लेकर ऐसा भी सोचती है पब्लिक

नई दिल्ली.  कांग्रेस इस समय 'इमरजेंसी' के दौर से गुजर रही है। पंजाब Congress में नवजोत सिंह सिद्धू  (NavjotSingh Sidhu) ने भूचाल ला दिया है। मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने बुधवार को अपने twitter हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके आगे भी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। वहीं, जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और CPI लीडर रहे कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar) और गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी(Jignesh Mevani) मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद twitter पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। कांग्रेस की मौजूदा हालात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स(memes) बन रहे हैं। आइए देखते हैं आखिर चल क्या रहा है...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2021 10:09 AM IST / Updated: Sep 29 2021, 03:43 PM IST

110
Viral memes: ये जो Social Media है सब जानती है, कांग्रेस की मौजूदा हालत को लेकर ऐसा भी सोचती है पब्लिक

नवजोत सिंह सिद्धू  (NavjotSingh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में कलह और अधिक बढ़ गई है। अटकलें हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में जा सकते हैं। वहीं, यह भी चर्चा कि अगर सिद्धू कांग्रेस में नहीं टिके, तो AAP में जा सकते हैं।

210

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया का गांधी को अपनी इस्तीफा भेजने से एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू  (NavjotSingh Sidhu) और AAP की पंजाब इकाई के चीफ भगवंत मान के बीच हुई मुलाकात चर्चा में है। हालांकि इस मुलाकात की कोई पुष्टि नहीं करता है।

310

नवजोत सिंह सिद्धू  (NavjotSingh Sidhu) के तेवर कैप्टन अमरिंदर को CM की कुर्सी से हटाने के बाद भी कम नहीं पड़े। सोशल मीडिया में ये तक चल पड़ा कि यह उनकी सोची-समझी राजनीति थी। वहीं, कन्हैया कुमार के कांग्रेस ज्वाइन करने से भी कार्यकर्ता और नेता खुश नहीं है।

410

नवजोत सिंह सिद्धू  (NavjotSingh Sidhu) कपिल शर्मा शो में जज रहे हैं। उनके बाद अर्चना पूरण सिंह जज बनीं। कपिल अकसर सिद्धू का नाम लेकर अर्चना को चिढ़ाते रहते हैं।

510

नवजोत सिंह सिद्धू  (NavjotSingh Sidhu) की विश्वसनीयता पर कैप्टन अमरिंदर सिंह तक सवाल उठाते रहे हैं। यह मीम्स बताता है कि सिद्धू ने पहले पंजाब कांग्रेस को अपनी गोद में उठाया और फिर पैर पकड़कर नीचे गिरा दिया। 

यह भी पढ़ें-पंजाब Congress में मचे घमासान के बीच सरकार पर संकट के बादल और राहुल गांधी केरल के लिए निकले

610

भारत विरोधी नारों की वजह से विवादों में रहे जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। इसे लेकर भी पार्टी में असंतोष पनपने लगा है।

यह भी पढ़ें-पंजाब Congress में कलह के बीच AAP की धांसू एंट्री की तैयारी; केजरीवाल 2 दिन के दौरे पर, कर सकते हैं कई ऐलान

710

कन्हैया कुमार के साथ गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी(Jignesh Mevani) भी कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी ज्वाइन करते समय इन्होंने क्रमश: लाल और हरा कुर्ता पहना था। राहुल गांधी सफेद कुर्ते में बीच में खड़े थे। कांग्रेस के झंडे का कलर भी ऐसा ही है।

810

कन्हैया कुमार और जिग्नेश के कुर्ते को कलर को लेकर भी मीम्स बने। twitter पर किसी ने लिखा-लाल bathroom के लिए और नीला toilet के लिए। वहीं यूपी में कांग्रेस के अलावा सपा और बसपा पर भी तंज कसा गया है।

यह भी पढ़ें-कन्हैया व जिग्नेश के Congress ज्वाइनिंग के बाद twitter पर आए रिएक्शन-लाल bathroom के लिए व नीला toilet के लिए
 

910

कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री से राहुल गांधी खुश हैं, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं है। वे इसे पार्टी की विचारधारा के खिलाफ मान रहे हैं। 

कार्टून साभार

1010

पिछले कुछ समय से कांग्रेस से कई बड़े नेता चले गए। वहीं, कांग्रेस में जो नेता आए, वे विवादों में घिरे हैं। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर यह लिस्ट वायरल की गई है।

यह भी पढ़ें-पंजाब Congress में इंकलाब: सिद्धू बोले-मैं कुर्बानी देने तैयार, BJP ने कहा-कांग्रेस बिना ड्राइवर की गाड़ी

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos