Cold wave alert: कश्मीर-UK और हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, 15 जनवरी से सर्दी का एक और जबर्दस्त दौर

Published : Jan 14, 2023, 09:44 AM ISTUpdated : Jan 14, 2023, 09:47 AM IST

नई दिल्ली. हिमालयीन क्षेत्र जैसे-जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड आदि में लगातार बर्फबारी का असर उत्तर-पश्चिम सहित देश के कई राज्यों पर दिखाई देने लगा है। भारत मौसम विभाग(IMD) ने अगले 2-3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, नरकंडा, लाहौल स्फिति में भी खूब बर्फ गिर रही है। हिमाचल लंबे समय से ऐसे मौसम को तरस रहा था। जम्मू-कश्मीर के हवाईअड्डा प्राधिकरण ने बताया कि शुक्रवार सुबह से लगातार कम दृश्यता और बर्फबारी के कारण सभी एयरलाइनों की सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। कश्मीर में बर्फबारी और घाटी में कम दृश्यता के मद्देनजर खराब मौसम के कारण हालात खराब हैं। 15 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति फिर से दिखाई दे सकती है। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए मौसम का हाल...

PREV
16
Cold wave alert: कश्मीर-UK और हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, 15 जनवरी से सर्दी का एक और जबर्दस्त दौर

खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे बंद हो गया है। अधिकारियों ने कहा, रामबन जिले के मेहर इलाके में भूस्खलन और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि सड़कों को साफ करने का काम जारी है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश इस काम को मुश्किल बना रही है। (तस्वीर-शिमला)
 

26

विशेष रूप से, जम्मू और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ, मैदानी इलाकों के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम हिमपात हुआ। (तस्वीर-श्रीनगर)

36

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार,आजकल में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात जारी रह सकता है। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। गुजरात और राजस्थान में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तापमान में 24 घंटे के बाद गिरावट आ सकती है। (तस्वीर-कटरा-वैष्णो देवी)

46

अगर बीते दिन की बात करें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार ,गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। (तस्वीर-शिमला)

56

उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई। (तस्वीर-श्रीनगर)

यह भी पढ़ें-Cancel Trains : 14 जनवरी को कैंसिल हुईं 303 ट्रेन, यात्रा से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

66

बीते दिन दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। गुजरात और राजस्थान में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। (तस्वीर-मनाली)

यह भी पढ़ें-जोशीमठ के विस्थापितों को मिलेगा मनरेगा में काम, हर घर के लिए मुआवजा का ऐलान, जानिए एक परिवार को कितना मिलेगा?

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories