नई दिल्ली. भारत का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अगले 24 घंटे के भीतर भारत को 5 राफेल विमान मिल जाएंगे। चीन और पाकिस्तान से चल रहे विवाद को देखते हुए इन फाइटर जेट की इस समय भूमिका काफी अहम मानी जा रही है। इस विमान से वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। सभी 5 राफेल को अंबाला बेस कैंप में तैनात किया जाएगा। भारतीय राफेल के मुकाबले चीन में चेंगदू J-20 (Chengdu J-20) और पाकिस्तान में एफ-16 लड़ाकू विमान है। आईए जानते हैं कि तीनों विमानों में कौन ज्यादा पावरफुल विमान है।