नई दिल्ली. कोरोना महामारी से दुनिया भर के सैकड़ों देश प्रभावित हैं। इस बीमारी से निजात पाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। भारत में अब धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव केस में गिरावट आ रही है। भारत में रिकवरी रेट करीब 82 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 85,362 नए केस सामने आए हैं और 1089 लोगों की मौत हुई। ऐसे में अब मौसम भी करवट बदल रहा है। धीरे-धीरे सर्दियां आने लगी है। सर्दियों में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि फ्लू और कोविड-19 के इंफेक्शन में कैसे अंतर करें?