123 डॉक्टर्स की टीम, 15 हजार फोन, मोहल्ले के CCTV फुटेज...ऐसा था ऑपरेशन SHIELD, हार गया कोरोना
नई दिल्ली. राजस्थान के भीलवाड़ा की तरह दिल्ली में कोरोना का हॉट स्पॉट रहे दिलशाद गार्डन को भी संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है। पिछले महीने यह इलाका देश के 10 कोरोना संक्रमित हॉट स्पॉट में से एक था। लेकिन अब यहां पर बीते 10 दिनों में कोरोना संक्रमित एक भी मामला सामने नहीं आया है। दरअसल, यहां पर कोरोना को खत्म करने के लिए ऑपरेशन शील्ड चलाया गया। 15 हजार लोगों को फोन किए गए। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। नजीता आज सबके सामने है।
10 मार्च को महिला सऊदी से लौटी महिला- शाहदरा के डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर एसके नायक ने बताया कि दिलशाद गार्ड में पहला केस एक महिला के जरिए सामने आया था। वह 10 मार्च को सऊदी से लौटीं।
12 मार्च की तबीयत हुई खराब- 12 मार्च को उन्हें बुखार-खांसी की शिकायत हुई। वह नॉर्मल मानकर पुरानी सीमापुरी के एक मोहल्ला क्लिनिक में दवा लेने गईं, लेकिन आराम नहीं मिला। 3 दिन बाद 15 मार्च को वह जांच कराने जीटीबी अस्पताल गईं। जीटीबी ने आरएमएल रेफर कर दिया। 17 मार्च को महिला में कोरोना की पुष्टि हुई।
कोरोना को खत्म करने के लिए ऑपरेशन शील्ड चलाया गया- दिल्ली सरकार ने दिलशाद गार्डन से कोरोना के खात्मे के लिए ऑपरेशन शील्ड शुरू किया। इस ऑपरेशन की वजह से 15 दिन में यह क्षेत्र कोरोना से मुक्त हो गया। बता दें कि दिलशाद गार्डन में एक के बाद एक 8 कोरोन पॉजिटिव केस आए थे। इसके बाद सरकार ने यहां पर ऑपरेशन SHIELD चलाया।
गली-मोहल्लों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए- ऑपरेशन शील्ड में दिलशाद गार्डन में जहां-जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे, सभी को चेक करके यह पता लगाया गया कि संक्रमित व्यक्ति किससे-किससे मिला है।
दिलशाद गार्डन में कैसे फैला कोरोना?- दरअसल, दिलशाद गार्डन की रहनेवाली एक महिला और उनके बेटे सऊदी अरब से लौटने पर कोरोना पॉजिटिव मिले थे। महिला का इलाज करने वाले मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर समेत 7 लोग वायरस का शिकार हो गए। उसके बाद सरकार ने दिलशाद गार्डन और पुरानी सीमापुरी एरिया को पूरी तरह से कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया।
सऊदी से आई महिला के संपर्क में आए थे 81 लोग- जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि सऊदी से आई महिला के संपर्क में कई लोग आए थे, उनकी पहचान कर 81 लोगों को क्वारंटीन किया गया। महिला के बेटे के कॉन्टैक्ट्स निकालने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई।
ऑपरेशन शील्ड के तहत बनाई गई 123 मेडिकल टीम- दिलशाद गार्ड और पुरानी सीमापुरी में इलाज के लिए 123 मेडिकल टीम बनाई गई। इस टीम ने दिलशाद गार्डन और पुरानी सीमापुरी के 4032 घरों में रहने वाले 15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
15 हजार लोगों को लगाया गया फोन- दिलशाद गार्डन में अभी कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। फिर भी सावधानी बरतते हुए अधिकारी करीब 15 हजार लोगों को फोन कर कोरोना से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं हुई।
आप सांसद ने बताया, ऑपरेशन शील्ड के तहत सील दिलशाद गार्डन को कोरोना मुक्त घोषित किया। वहां 123 मेडिकल टीमें बनी। 4032 घरों में 15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। कोरोना के संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती किया। अगर जनता सरकार के फैसलों का साथ दे तो दिल्ली, देश कोरोना मुक्त हो जाएगा।
भारत में कोरोना के 14 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए थे। इसमें दिल्ली में दिलशाद गार्डन और निजामुद्दीन, नोएडा, भीलवाड़ा, कासरगोड, कन्नूर, मुम्बई, पुणे, इंदौर, जबलपुर,अहमदाबाद, लद्दाख और यवतमाल थे।