देश के इस हिस्से में हो सकता है कोरोना का सबसे बड़ा खतरा, अगर फैला तो रोकना हो जाएगा मुश्किल
मुंबई. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दो नए मामले सामने आए हैं। धारावी में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। धारावी में सबसे पहले चार लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 56 साल के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह व्यक्ति निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल हुए व्यक्ति के संपर्क में आया था। धारावी के चार इलाकों डॉक्टर बलीगा नगर, वैभव अपार्टमेंट, मुकुंद नगर और मदीना नगर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की आंशका की वजह से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 5:34 PM / Updated: Apr 07 2020, 07:08 PM IST
धारावी में 15 लाख की आबादी है। यहां सबसे बड़ी झोपड़पट्टी और सबसे घनी बस्ती है। बीएमसी ने खुद कहा है कि अगर धारावी में संक्रमण रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया तो समस्या बढ़ सकती है।
बीएमसी प्रशासन धारावी में ही क्लिनिक कोरोना के मरीजों की जांच कर रहा है।
धारावी में शुरुआती संक्रमण के मरीज मिले थे तो यहां की 50 दुकानों को सील कर दिया गया था।
जब धारावी में पहला कोरोना संक्रमण का मरीज मिला था तब सरकार ने कहा था कि मुबंई के धारावी में एक पॉजिटिव केस पाया गया है, जिसके बाद वहां पर 300 फ्लैट और आसपास की 90 दुकानों को सील कर दिया गया है। उस पर्टिकुलर कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी निवासियों का सैंपल कलेक्शन चल रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
धारावी में एक झोपड़े में 8 से 9 लोग रहते हैं। ऐसे में अगर यहां पर कोरोना संक्रमण फैला तो रोकना मुश्किल हो जाएगा।
यहां की गलियां काफी संकरी हैं। लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना यहां पर दूसरी जगहों पर तुलना में मुश्किल है।
धारावी में ज्यादातर सार्वजनिक शौचालय हैं। यानी एक शौचालय का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए यहां पर बीएमसी को आर्टिफिशियल शौचालय की यहां बड़े पैमाने पर व्यवस्था करनी होगी।
धारावी में 300 से ज्यादा घरों और करीब 50 दुकानों को सील किया जा चुका है। कई ईलाकों को क्वारंटीन किया गया है। इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
धारावी में राशन और सब्जी लेने के लिए भीड़ रही है। ऐसे में यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं।
महापौर किशोरी पेडणेकर के मुताबिक, धारावी में डॉक्टरों की टीम दिन-रात लगी हुई है। इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धारावी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद मेडिकल की 6 टीम लगाई गई है जो 24 घंटे अलर्ट मोड पर है।
6 टीम में एक डॉक्टर, एक सैनेटाइजर इंस्पेक्टर, आरोग्य सेविका और पेस्ट कंट्रोलर शामिल है।
मुंबई में ही भायखला की एक चॉल में कोरोना संक्रमित 10 मरीज मिले हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है।
कल्याण में भी एक ही परिवार 4 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
देश में कोरोना से 4421 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, कोरोना वायरस से अब तक 326 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक देश में 4,421 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 354 मामले शामिल हैं।