देश के इस हिस्से में हो सकता है कोरोना का सबसे बड़ा खतरा, अगर फैला तो रोकना हो जाएगा मुश्किल

Published : Apr 07, 2020, 05:34 PM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 07:08 PM IST

मुंबई. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दो नए मामले सामने आए हैं। धारावी में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। धारावी में सबसे पहले चार लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 56 साल के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह व्यक्ति निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल हुए व्यक्ति के संपर्क में आया था।  धारावी के चार इलाकों डॉक्टर बलीगा नगर, वैभव अपार्टमेंट, मुकुंद नगर और मदीना नगर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की आंशका की वजह से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। 

PREV
116
देश के इस हिस्से में हो सकता है कोरोना का सबसे बड़ा खतरा, अगर फैला तो रोकना हो जाएगा मुश्किल
धारावी में 15 लाख की आबादी है। यहां सबसे बड़ी झोपड़पट्टी और सबसे घनी बस्ती है। बीएमसी ने खुद कहा है कि अगर धारावी में संक्रमण रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया तो समस्या बढ़ सकती है।
216
बीएमसी प्रशासन धारावी में ही क्लिनिक कोरोना के मरीजों की जांच कर रहा है।
316
धारावी में शुरुआती संक्रमण के मरीज मिले थे तो यहां की 50 दुकानों को सील कर दिया गया था।
416
जब धारावी में पहला कोरोना संक्रमण का मरीज मिला था तब सरकार ने कहा था कि मुबंई के धारावी में एक पॉजिटिव केस पाया गया है, जिसके बाद वहां पर 300 फ्लैट और आसपास की 90 दुकानों को सील कर दिया गया है। उस पर्टिकुलर कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी निवासियों का सैंपल कलेक्शन चल रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
516
धारावी में एक झोपड़े में 8 से 9 लोग रहते हैं। ऐसे में अगर यहां पर कोरोना संक्रमण फैला तो रोकना मुश्किल हो जाएगा।
616
यहां की गलियां काफी संकरी हैं। लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना यहां पर दूसरी जगहों पर तुलना में मुश्किल है।
716
धारावी में ज्यादातर सार्वजनिक शौचालय हैं। यानी एक शौचालय का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
816
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए यहां पर बीएमसी को आर्टिफिशियल शौचालय की यहां बड़े पैमाने पर व्यवस्था करनी होगी।
916
धारावी में 300 से ज्यादा घरों और करीब 50 दुकानों को सील किया जा चुका है। कई ईलाकों को क्वारंटीन किया गया है। इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
1016
धारावी में राशन और सब्जी लेने के लिए भीड़ रही है। ऐसे में यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं।
1116
महापौर किशोरी पेडणेकर के मुताबिक, धारावी में डॉक्टरों की टीम दिन-रात लगी हुई है। इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है।
1216
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धारावी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद मेडिकल की 6 टीम लगाई गई है जो 24 घंटे अलर्ट मोड पर है।
1316
6 टीम में एक डॉक्टर, एक सैनेटाइजर इंस्पेक्टर, आरोग्य सेविका और पेस्ट कंट्रोलर शामिल है।
1416
मुंबई में ही भायखला की एक चॉल में कोरोना संक्रमित 10 मरीज मिले हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है।
1516
कल्याण में भी एक ही परिवार 4 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
1616
देश में कोरोना से 4421 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, कोरोना वायरस से अब तक 326 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक देश में 4,421 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 354 मामले शामिल हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories