भोपाल में हो सकता है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन, मध्य प्रदेश के तीन शहरों में सबसे ज्यादा दहशत
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 95 हो गई है। करीब 3 लाख लोग घरों में कैद हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद भोपाल, इंदौर और उज्जैन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लेकिन भोपाल के कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े चौकाते हैं। यहां पांच दिन में 83 केस सामने आ चुके हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो भोपाल के जिन इलाकों में कोरोना के ज्यादा मरीज मिले हैं वहां के लोगों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री अब तक प्रशासन के पास नहीं है। स्क्रीनिंग और सर्वे का काम भी धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में डर इस बात का है कहीं भोपाल में वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन के लेवल पर पहुंच जाए।
Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 6:08 PM / Updated: Apr 09 2020, 06:18 PM IST
भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव- भोपाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस वजह से कई अन्य पुलिस अधिकारी आइसोलेशन में चले गए हैं।
भोपाल में 2100 से ज्यादा पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन किए गए हैं, अब इनके लिए तय किया गया है कि इनमें से कोई न शहर के बाहर जाएगा, न अंदर आने की इजाजत होगी।
भोपाल के अलावा इंदौर में 213 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में यहां पर 40 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर में कुल 22 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
उज्जैन में 15 मामले, शहर किया गया सील- उज्जैन में कोरोना से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना के 15 केस आ चुके हैं। शहर को सील कर दिया गया है।
फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाना कानूनन अपराध है और हमें इसके लिए दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। अपने मोबाइल में आने वाले हर संदेश की जांच करें और संशय होने पर उसे रिपोर्ट करें। आप के सहयोग से ही हम प्रदेश को इस आपदा से बाहर निकाल पाएंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, तब्लीगी जमातियों की वजह से खतरा बढ़ा है। उन्हें ढूंढने में पुलिस को मेहनत करनी पड़ी। उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में काफी दिक्कत हुई। इससे पुलिसवाले भी कोरोना संक्रमित हो गए।
जमातियों की जांच और इलाज में लगे अनेक हेल्थ वर्कर भी संक्रमित हो गए।
सीएम ने कहा, हम जमातियों और उनके संपर्क में आए लोगों से अपील करते हैं वे खुद जिएं और दूसरों को जीने दें, अपना परीक्षण और इलाज कराएं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए रीवा में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित की गई।