किसी ने कोरोना से लड़ने के लिए 100 करोड़ दिए, तो किसी ने पूरे साल की सैलरी की नाम, ये हैं असली वॉरियर्स

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार को 21 दिन के लॉकडाउन का कदम उठाना पड़ा। आज लॉकडाउन का चौथा दिन है। लॉकडाउन के चलते तमाम लोगों के रोजगार भी छिन गए हैं। तो कोई एक एक निबाले के लिए तरस रहा है। ऐसे में सरकार ने गरीबों के लिए तमाम तरह की योजनाएं शुरू की हैं, जिससे इस संकट की घड़ी में कोई भूखा ना रहे। उधर, भारत की तमाम निजी कंपनियां भी मदद के लिए आगे आईं हैं। अब इस क्रम में ऑनलाइन कैब सेवा OLA भी आगे आई है। भारत में कोरोना के अब तक 900 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 8:27 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 07:37 PM IST

111
किसी ने कोरोना से लड़ने के लिए 100 करोड़ दिए, तो किसी ने पूरे साल की सैलरी की नाम, ये हैं असली वॉरियर्स
ओला ने लॉकडाउन के वक्त घर बैठे टैक्सी, रिक्शा, ऑटो ड्राइवरों की आर्थिक मदद के लिए ड्राइव द ड्राइवर फंड की शुरुआत की है। इसमें ओला और उसमें काम करने वाले लोगों ने 20 करोड़ रुपए भी डोनेट किए हैं। वहीं, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी अगली साल की पूरी सैलरी ड्राइवरों की मदद के लिए देने का ऐलान किया है।
211
ओला से पूरी दुनिया में करीब 20 लाख ड्राइवर जुड़ें हैं। कंपनी ने 50 करोड़ रुपए इस अभियान से जुटाने का लक्ष्य रखा है। इससे ओला ड्राइवरों की मदद करेगी, चाहें वे किसी भी सर्विस से जुड़े हों या नहीं।
311
ओला से पहले और भी कंपनियां मदद के लिए आगे आ चुकी हैं। इनमें वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड के अनिल अग्रवाल, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, हीरो साइकिल, बजाज ग्रुप, पेटीएम और बजाज ग्रुप शामिल हैं।
411
अनिल अग्रवाल: वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड के अनिल अग्रवाल ने कोरोना से लड़ाई के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। अनिल 2019 में सबसे अमीर भारतीय की सूची में 38वें स्थान पर थे।
511
मुकेश अंबानी: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बीएमसी के साथ मिलकर कोरोना के मरीजों के लिए 100 बेडों का अस्पताल बनवाया है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को 5 करोड़ रुपए भी दिए हैं।
611
टाटा ट्रस्ट ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। टाटा ट्रस्ट कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में 1500 करोड़ रुपए देगा। पहले रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया, इसके कुछ घंटे बाद ही टाटा सन्स की ओर से 1000 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया।
711
आनंद महिंद्रा: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी पूरी सैलरी कोरोना के खिलाफ फंड में देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी निर्माण इकाइयों में वेंटिलेटर बनवाने का फैसला किया, जिससे देश में इसकी कमी ना हो सके। इसके अलावा महिंद्रा ग्रुप ने अपने रिजॉर्ट को मरीजों के लिए खोलने का ऐलान किया है।
811
पंकज एम मुंजाल: कोरोना से लड़ने के लिए हीरो साइकल्स ग्रुप ने भी आपात निधि में 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने कोरोना रिलीफ फंड भी बनाया है।
911
बजाज ग्रुप: कोरोना से निपटने के लिए बजाज ग्रुप ने 100 करोड़ रुपए की आपात निधि देने का ऐलान किया है।
1011
विजय शेखर: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने 5 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने हैंडवाश और सॉप देने का भी ऐलान किया है।
1111
इसके अलावा तमाम सेलिब्रिटी भी मदद के लिए आगे आएं हैं। दक्षिण फिल्मों के हीरो प्रभास ने 4 करोड़, पवन कल्याण और महेश बाबू ने 1-1 करोड़, चिरंजीवी ने 1 करोड़, उनके बेटे राम चरण ने 1.40 करोड़, रजनीकांत ने 50 लाख, सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर ने 50-50 लाख रुपए की मदद की है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos