कोरोना पर फतह! 24 घंटे में केरल में 1 तो दिल्ली में 17 नए केस, मुंबई में मौत के मामलों में 35% की कमी

नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यों से राहत भरी खबर आई है। जिससे कोरोना को हराने की उम्मीद और गाढ़ी हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1 पॉजिटिव मरीज मिला है। जबकि सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र के मुंबई में मौत के आंकड़ों में 35 फीसदी की कमी आई है। जबकि दिल्ली में बुधवार को सिर्फ 17 नए केस सामने आए जो पूरे अप्रैल में किसी भी दिन का सबसे कम आंकड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2020 7:36 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 02:00 PM IST

116
कोरोना पर फतह! 24 घंटे में केरल में 1 तो दिल्ली में 17 नए केस, मुंबई में मौत के मामलों में 35% की कमी
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 387 हो गई है जिनमें सिर्फ 167 ही एक्टिव हैं इनका इलाज चल रहा है, बाकी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 7 लोग इलाज के बाद ठीक हुए है। इसके साथ राज्य में इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 218 हो गई है, और ये आंकड़ा देशभर में सबसे ज्यादा है। 
216
जारी रहेगी लॉकडाउन की सख्ती
न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीएम विजयन ने राज्य की जनता और स्वास्थ्य अधिकारियों को आगाह किया कि उनका अभी प्रतिबंधों में ढील देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यों को पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करना होगा और निगरानी पहले की तरह ही जारी रहेगी। 
316
सीएम ने कहा कि हमारे यहां देश भर में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं और हमने टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ाई है। सीएम ने कहा कि बुधवार को जो मरीज मिला है वो कन्नूर से है और उसे किसी परिचित के जरिए ये संक्रमण हुआ है। कोरोना में संक्रमण का ये आंकड़ा पिछले एक महीने में सबसे कम है।
416
कभी कोरोना संक्रमित राज्यों में टॉप पर था केरल
केरल वह राज्य है जहां देश का सबसे पहला कोरोना मरीज मिला था। 30 जनवरी को केरल के त्रिसूर में देश के पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से दक्षिण भारत के इस राज्य में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही। 
516
मौतों पर भी केरल ने पाया काबू
कोरोना का संक्रमण राज्य में भले ही तेजी से बढ़ रहा थी, लेकिन केरल ने इलाज के संसाधनों पर भी उतनी ही तत्परता दिखाई और राज्य में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या को नियंत्रित रखा। इसका नतीजा ये रहा कि मरीजों की इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद यहां मृतकों की संख्या मात्र 3 रही। केरल की रणनीति की चर्चा जोरों पर है। 
616
लगभग एक लाख लोग ऑब्जर्वेशन में
सीएम विजयन ने कहा कि राज्य में अभी 97467 लोग ऑब्जर्वेशन में हैं, इनमें 522 लोग वैसे हैं जो अलग अलग अस्पतालों में आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा कि 16475 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। सीएम ने कहा कि ये बेहद अहम चरण है, हमें लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पालन करते रहना चाहिए। 
716
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 12 हजार के पार पहुंच चुके हैं। जबकि 392 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली और मुंबई में पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तादाद में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली में बुधवार को सिर्फ 17 नए केस सामने आए जो पूरे अप्रैल में किसी भी दिन का सबसे कम आंकड़ा है।
816
इसी तरह मुंबई में बुधवार को नए मामलों में एक दिन पहले की तुलना में 35 प्रतिशत की कमी आई। मौत के मामले भी सिर्फ 2 आए जो पिछले 11 दिनों में सबसे कम थे।
916
देश में नए मामलों में 25 प्रतिशत की कमी
नए मामलों में लगातार इजाफे के बीच देश में बुधवार को सिर्फ 866 नए मरीज सामने आए। उससे एक दिन पहले यानी मंगलवार की तुलना में यह करीब 25 प्रतिशत कम है। इस हफ्ते नए मामलों में भी यह सबसे कम आंकड़ा है। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 1200 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। मंगलवार को भी करीब 1100 नए मामले सामने आए। 
1016
अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में नए मामलों में कमी के लिए निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए लोगों में अब 'जीरो पॉजिटिव 'केस आने को जिम्मेदार कहा जा सकता है। यहां कुल 1578 केसों में से 1080 यानी 68 प्रतिशत तो तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं। राहत की बात है कि मरकज से निकालकर क्वारंटीन में रखे गए लोगों में अब पॉजिटिव केस बहुत कम मिल रहे हैं।
1116
दिल्ली में सिर्फ 17 नए केस, अब तक एक दिन में सबसे कम
दिल्ली कोरोना वायरस से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा था जिस पर बुधवार को ब्रेक लग गया है। कल यहां कोरोना वायरस के कुल 17 ही नए मामले आए जो पूरे अप्रैल महीने में किसी एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना से 2 मौतें हुईं जिससे अब यहां मौत का आंकड़ा 32 पहुंच चुका है।
 
1216
महाराष्ट्र में पिछले 6 दिनों में सबसे कम केस
देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे महाराष्ट्र में भी बुधवार को सुधार दिखा और नए मामलों में 34 प्रतिशत तक की कमी देखी गई। बुधवार को महाराष्ट्र में कुल 232 नए मामले सामने आए जो पिछले 6 दिनों में सबसे कम था और मंगलवार की तुलना में 34 प्रतिशत कम।
1316
कोरोना वायरस का संक्रमण मुंबई में तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य सरकार और बीएमसी की लाख कोशिशों के बावजूद वायरस के फैलने पर अब तक ब्रेक नहीं लग पाया है। यह वायरस महानगर के लोगों को कितनी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 14 अप्रैल तक यहां के सभी 24 वॉर्ड में मरीजों की कुल संख्या लगभग 2000 थी, जिसमें से 1,038 सिर्फ 9 वॉर्ड में पाए गए हैं।
1416
मुंबई में नए मामलों में 35 प्रतिशत की कमी
महाराष्ट्र में सबसे बुरी स्थिति मुंबई की है लेकिन अच्छी बात यह है कि बुधवार को वहां नए मामलों में 35 प्रतिशत की कमी आई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को 140 नए मामले सामने आए जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई। शहर में यह पिछले 11 दिनों में कोरोना से मौत का सबसे कम आंकड़ा था जहां अब तक 114 मौतें हो चुकी हैं। मुंबई में अब तक कोरोना के कुल 1896 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
1516
170 जिलों में हॉटस्पॉट्स, 207 की निगरानी
सरकार ने अब तक 170 जिलों में कोविड-19 हॉटस्पॉट्स या 'रेड जोन्स' एरिया की पहचान की है। इन हॉटस्पॉट्स में देश के सभी 6 मेट्रो शहर- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नै, बेंगलुरु और हैदराबाद भी शामिल हैं। इनके अलावा 207 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के मामलों के दोगुनी होने की रफ्तार फिलहाल तो कम है, लेकिन उनके हॉटस्पॉट्स बन जाने की आशंका भी बनी हुई है। 
1616
ऐसे जिलों की पहचान वाइट जोन या नॉन-हॉटस्पॉट्स के तौर पर की गई है और वहां कड़ी नजर रखी जा रही है। बाकी जिले जहां अब तक कोरोना के एक भी नए केस नहीं आए हैं, उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos