रिपोर्ट्स में शोधकर्ता जुआन डी-पैब्लो के हवाले से बताया जा रहा है कि जो दवा टीम ने पता की है, वो कोरोना के एंजाइम एम-प्रो के खिलाफ हथियार की तरह काम करेगी। इसे कंट्रोल करने में एब्सेलेन नाम के रसायन का प्रयोग होगा। इसमें एंटीवायरल, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-ऑक्सीडेटिव जैसी खूबियां हैं।