सार

24 मई तक घर पर वोटिंग की सुविधा चुनाव अयोग ने दी है। दिल्ली इस बार होम वोटिंग फैसिलिटी का उपयोग करने में काफी आगे दिख रही है।

 

Lok Sabha Election 2024: सीनियर सिटीजन्स के लिए घर पर ही वोटिंग की व्यवस्था का लाभ देश के दिग्गज बुजुर्ग राजनेताओं ने इस बार उठाया है। 24 मई तक घर पर वोटिंग की सुविधा चुनाव अयोग ने दी है। दिल्ली इस बार होम वोटिंग फैसिलिटी का उपयोग करने में काफी आगे दिख रही है।

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ऑफिस ने बताया कि पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.मुरली मनोहर जोशी सहित कई दिग्गज राजनेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग आयोग की टीम के सामने घर पर ही किया।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ऑफिस ने बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए घर पर मतदान की सुविधा दी गई है। यह 24 मई तक चलेगी।

दो दिनों में 1409 बुज़ुर्ग वोटर्स ने घर पर किया मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ऑफिस के अनुसार, गुरुवार से यह सुविधा दी जा रही है। दो दिनों यानी गुरुवार और शुक्रवार तक दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों में 1409 वोटर्स ने अपने घरों से आराम से मतदान किया।

पश्चिमी दिल्ली में सबसे अधिक घरेलू वोटर्स

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक घरेलू वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग घर में किया। निर्वाचन ऑफिस के अनुसार, 348 वोटर्स ने घर पर ही वोट डाले। इनमें 299 बुजुर्ग व्यक्ति थे।

दो दिनों में 2956 वोटर्स ने किया वोट

सीईओ ऑफिस ने कहा कि दो दिनों में 2,956 वोटर्स ने घर से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। वोट देने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ लिया और बीते 17 मई को अपने घर से सफलतापूर्वक वोट डाला। पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गुरुवार को अपना वोट डाला। पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को अपना वोट डाला। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है।

आयोग ने बताया कि पहले दिन 1482 मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिल्ली भर में कुल 5,406 मतदाताओं - बुजुर्ग व्यक्तियों और दिव्यांगों - ने 2024 के लोकसभा चुनावों में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 12डी भरा है। दरअसल, चुनाव आयोग ने बुजुर्ग और अशक्त वोटर्स को घर पर ही वोट देने की सुविधा दी है। इसके लिए उसे फार्म भरना होगा। इसके बाद वह आसानी से घर पर ही वोट दे सकेगा। उनको मतदान केंद्रों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:

सुकमा में एक लाख रुपये का इनामिया माओवादी एनकाउंटर में मारा गया