ना हिंदू मरा, ना मुस्लिम; इन दंगों में सिर्फ मानवता की हुई मौत, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही

नई दिल्ली. दिल्ली में हिंसा को रुके करीब 2 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी भी मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। मलबे और नालों से लाशें निकल रही हैं। वहीं, अस्पताल में 300 से ज्यादा लोग भर्ती हैं। अभी 1984 के सिख विरोधी दंगों का दुख कम भी नहीं हुआ था कि दिल्ली का यह दंगा एक बार फिर ऐसे जख्म दे गया, जिन्हें सालों तक भुलाया नहीं जा सकेगा। दो गुटों में झड़प से शुरू ये दंगा हजारों लोगों को जीवन भर का दुख दे गया। इस हिंसा में किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी ने अपना पिता। रोते हुए आंखों से गिरते हुए आंसू इस बात के गवाह हैं कि इन दंगों में ना हिंदू मरा है, ना मुस्लिम। इन दंगों में हमने एक बार फिर मानवता को मरते हुए देखा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 12:25 PM / Updated: Feb 28 2020, 01:32 PM IST
115
ना हिंदू मरा, ना मुस्लिम; इन दंगों में सिर्फ मानवता की हुई मौत, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही
पिता का शव देख रोता बेटा। मुदस्सिर ने दिल्ली हिंसा में अपनी जान गंवा दी। वे कदमपुरी में अपने घर के सामने खड़े थे। उसी वक्त भीड़ ने उनपर हमला कर दिया।
215
अंतिम संस्कार के वक्त रोते मुदस्सिर के पिता।
315
मौत की खबर सुन रोती आईबी अफसर अंकित शर्मा की मां और भाई। अंकित शर्मा का शव एक नाले में मिला था। उन पर प्रदर्शनकारियों ने चाकू से कई बार हमला किया। अंकित के परिजनों के मुताबिक, प्रदर्शनकारी अंकित को घर से खींच ले गए। उन्होंने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है।
415
अपने बेटे की मौत की खबर सुन बेसुध मां।
515
दिल्ली हिंसा में पुलिस कॉन्स्टेबल रतनलाल ने अपनी जान गंवा दी। वे हिंसा के वक्त गोकुलपुरी में तैनात थे। उन पर प्रदर्शनकारियों ने गोलियां बरसाईं थीं।
615
रतन लाल की मौत के रोते परिजन। पत्नी रोत हुए बेसुध हो गईं। रतनलाल के तीन बच्चे हैं।
715
हिंसा में जान गंवा चुके पुलिस कॉन्स्टेबल रतन लाल और अंकित शर्मा को श्रद्धांजलि देने हजारों लोग पुहंचे।
815
बेटे की मौत की खबर सुनकर फूट फूट कर रोते एक पिता।
915
इस हिंसा में मुशर्रफ भी मारे गए। वे 33 साल के थे। पत्नी अस्पताल में उनकी मौत की खबर सुन रो पड़ीं। मुशर्रफ के तीन बच्चे हैं। पत्नी मल्लिका ने बताया कि उन पर प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया।
1015
हिंसा में स्कूल को जला हुआ देख टीचर अपने आंसू नहीं रोक पाई।
1115
चांदबाग के रहने वाले मोहम्मद जुबैर की यह तस्वीर काफी वायरल हुई। इसे देखकर हर किसी की आंख में आंसू गए। मोहम्मद जुबैर कभी प्रदर्शनों में शामिल नहीं हुए। उनपर अचानक भीड़ ने हमला कर दिया था।
1215
जीटीबी अस्पताल के बाहर जब मोहसिन खान के बेटों को पिता की मौत की खबर मिली तो दोनों एक दूसरे से लिपट कर रोने लगे।
1315
अपनी जली हुई सब्जी की दुकान को देखता दुकानदार।
1415
हिंसा को रुके 36 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया। लेकिन नालों से अभी भी लाशे मिल रही हैं। एक शव को रस्सी से बांधकर निकालती पुलिस।
1515
ब्रिजपुरी में जलाए गए इस स्कूल में सिर्फ एक कुर्सी ही बची रह गई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos