Delhi Air Quality: पॉल्युशन देख डरे लोग; शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने शेयर की तस्वीर-'ये मेरा घर नहीं हो सकता'

नई दिल्ली. दिवाली की रात से दिल्ली-NCR वायु प्रदूषण (Air Pollution) की खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। शनिवार सुबह यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स(Air Quality Index) 533 पहुंच गया है, जो गंभीर (Severe) है। पॉल्युशन को लेकर अब लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 5 साल बाद सबसे अधिक है। हालांकि उम्मीद है कि अब आगे इससे निजात मिलेगी। एक्टर शाहिद कपूर की (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली के घर से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें आसमान में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। मीरा राजपूत ने लिखा-This Can't be my home यानी यह मेरा घर नहीं हो सकता। आगे देखें दिल्ली के हालात दिखातीं कुछ तस्वीरें...

Amitabh Budholiya | Published : Nov 6, 2021 2:50 AM IST / Updated: Nov 06 2021, 08:37 AM IST
16
Delhi Air Quality: पॉल्युशन देख डरे लोग; शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने शेयर की तस्वीर-'ये मेरा घर नहीं हो सकता'

दिल्ली में पली-बढ़ीं मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में स्मॉग की आगोश में आई दिल्ली को इस संकट से उबारने लोगों से अपील भी है। उन्होंने लिखा कि कृपया अपनी तरफ से कुछ बेहतर करें। पटाखे न जलाएं, जो कचरा जलता नहीं है, उसे अलग करें। उन ग्रुप्स को सपोर्ट करें, जो पराली जलाने को लेकर जागरुकता छेड़े हुए हैं।

26

दिल्ली में एयर पॉल्युशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, आतिशबाजी और पराली जलाने से निकलने वाला धुआं खतरनाक होता है। वायु प्रदूषण से भारत में हर साल 10 लाख लोग की मौत होती है। एक रिसर्च के अनुसार दिल्ली के लोगों का जीवन 10 साल कम कर देता है।

(यह तस्वीर twitter पर शेयर की गई है)

36

दिवाली की रात से ही दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स(Air Quality Index) खराब स्तर पर बनी हुई है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Dr Randeep Guleria) ने बताया कि उन्होंने एक अध्ययन में देखा है कि जब भी प्रदूषण अधिक होता है, तो कुछ दिनों बाद बच्चों और बड़ों में सांस से संबंधित परेशानियां बढ़ जाती हैं। इससे बचने मॉस्क पहनें।

46

ये तस्वीरें twitter पर LetMeBreathe नामक यूजर ने शेयर की है। इसमें लिखा गया है कि एक तस्वीर दिवाली के पहले की है और दूसरी बाद की। इसमें देख सकते हैं कि इस समय दिल्ली का क्या हाल है।

यह भी पढ़ें-Delhi Air Quality: बैन के बावजूद जबर्दस्त आतिशबाजी पर AAP की सरकार का दर्द-BJP वालों ने जानबूझकर पटाखे जलवाए

56

बता दें कि बैन के बावजूद दिवाली की रात लोगों ने खूब पटाखे (firecrackers) चलाए। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय(Gopal Rai) ने लोगों ने पटाखे नहीं जलाने की अपील की थी। लेकिन लोगों ने एक न सुनी। अब हालात खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें-Delhi Air Quality: गैस चेंबर बने दिल्ली के कई इलाके; AQI 533 पर पहुंचा; आसमान पर धुएं की मोटी परत चढ़ी

66

केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार शनिवार सुबह आसमान पर धुएं की मोटी परत नजर आई। पॉल्युशन के कारण लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। अगर AQI और बढ़ेगा, तो चिंताएं भी बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें-पटाखे के विस्फोट में तड़प-तड़पकर गई मासूम बच्चे की जान, दोस्तों की सिर्फ एक गलती पड़ी जिंदगी पर भारी
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos