दिल्ली. बैन के बावजूद दिवाली की रात लोगों ने खूब पटाखे (firecrackers) चलाए। नतीजा, दिल्ली में अगले दिन धुंध ही धुंध छाई रही। दिवाली की रात ही दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स(Air Quality Index) 386 से आगे पहुंच गया था। बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय(Gopal Rai) ने लोगों ने पटाखे नहीं जलाने की अपील की थी। दिल्ली सरकार ने इस बार 'पटाखे नहीं, दीये जलाएं' अभियान चलाया था, लेकिन उसका बहुत ज्यादा नहीं देखा गया। दिल्ली में सर्दियां का मौसम शुरू होते ही एयर क्ववालिटी बेहद खराब स्थिति में पहुंच जाती है। ये तस्वीरें दिल्लीवालों को चेताती हैं।