सीने पर चढ़कर गला दबाया, मारा..पत्नी को पीटने वाले डीजी की पूरी कहानी, जब महिला के साथ पकड़ा गया था

Published : Sep 28, 2020, 02:23 PM ISTUpdated : Sep 30, 2020, 11:49 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल. मध्य प्रदेश में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शिवराज सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है और गृह विभाग में अटैच कर दिया है। डीजी ने कहा, 2008 में भी मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ शिकायत की थी लेकिन प्रश्न ये उठता है कि 2008 से आज 12 साल हो गए वो मेरे घर में ही रह रही, मेरे ही पैसे से विदेश जा रही, यदि मेरा स्वभाव मार-पीट का होता तो बहुत पहले ही शिकायत आ जाती। ऐसे में समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर पूरा विवाद क्या है?

PREV
111
सीने पर चढ़कर गला दबाया, मारा..पत्नी को पीटने वाले डीजी की पूरी कहानी, जब महिला के साथ पकड़ा गया था

सबसे पहले जान लें कि इस केस में दो वीडियो वायरल हुए हैं। पहला वीडियो 7.13 मिनट का है। पुरुषोत्तम रविवार सुबह महिला मित्र के त्रिलंगा स्थित घर पहुंचे। पीछे-पीछे उनकी पत्नी प्रिया भी पहुंच गईं। दूसरा वीडियो 4.47 मिनट का है। यह अफसर के घर का है। इसमें वह पत्नी को बेरहमी से पीट रहे हैं।
 

211

विवाद की शुरुआत एक वीडियो से हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अपनी महिला मित्र के घर में बैठे हुए थे। तभी उनकी पत्नी वहां पहुंच जाती है। 
 

311

पत्नी को वहां देखकर पुरुषोत्तम शर्मा भड़क उठते हैं। वह पत्नी से कहते हैं कि किसी  से मिलना गुनाह है क्या? अगर मैंने इसके साथ कुछ किया है तो मेरे ऊपर केस करे। भड़कते हुए पुरुषोत्तम शर्मा वहां से चले जाते हैं।
 

411

पुरुषोत्तम शर्मा के वहां से निकलने के बाद उनकी पत्नी उस महिला से पूछताछ करती है। दरअसल पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी को शक था कि उनके पति का इस महिला के साथ अफेयर है। इसी के चक्कर में वह वहां आईं। वहां पर दरवाजा नॉक किया तो देर से खोला गया, तब पत्नी का शक और भी बढ़ गया।
 

511

अचानक महिला के घर पहुंची पुरुषोत्तम की पत्नी ने कहा,तुम अपना बेडरूम दिखाओ। महिला बेडरूम तक ले जाती है। फिर उससे पूछती है कि तुम इनके साथ हैदराबाद गई थी। लेकिन महिला इससे इनकार कर देती है। तभी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने वीडियो रिकॉर्ड किया।
 

611

उसी दिन के विवाद के चलते रविवार को फिर से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के आधार पर अब कार्रवाई की मांग उठ रही है। 
 

711

वीडियो वायरल होने पर पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, हमारी शादी को 32 साल हो चुके हैं, 2008 में उसने मेरे खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन बात यह है कि 2008 से वह मेरे घर में रह रही है, सभी सुविधाओं का आनंद ले रही है और मेरे खर्च पर विदेश यात्रा कर रही है। 
 

811

उन्होंने कहा, अगर मेरा स्वभाव अपमानजनक है तो उसे पहले शिकायत करनी चाहिए थी। यह पारिवारिक विवाद है, अपराध नहीं। मैं न तो हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ा। मेरी पत्नी ने घर में हर जगह कैमरे लगा दिए।
 

911

मारपीट की घटना पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना महिला आयोग बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएस की पत्नी शिकायत करती हैं तो महिला आयोग मामले में उचित कार्रवाई करेगा।
 

1011

संगीता शर्मा ने कहा कि डीजी स्तर के अधिकारी की पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसी घटना समाज में अच्छा संदेश नहीं देती है। 
 

1111

वीडियो के आधार बनाकर पुरुषोत्तम शर्मा के आईआरएस बेटे ने सीएम और गृह मंत्री से शिकायत की थी। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी इस पूरे मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, मुझे कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मैंने मीडिया में खबरें देखी हैं। मेरे पास लिखित शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी।
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories