नेशनल डेस्क. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी त्रासदी मच गई है। इस आपदा में बड़े जान-मान के नुकसान होने की आशंका है। अभी तक करीब 50 से 75 लोगों के बहने की खबर है। वहीं इस आपदा में देश के जवानों को जोड़ने वाला एक पुल भी बह गया है। ग्लेशियर फटने से आए लबालबा पानी के सैलाब से यहां मलारी को जोड़ने वाला पुल बह गया है। ये पुल सरहद से सेना को जोड़ने का काम करता है। राहत-बचाव के लिए आइटीबीपी के रीजनल रिस्पांस सेंटर, गोचर से एक बड़ी टीम रवाना की गई है।