काम की स्कीम, रोज 7 रुपये जमा कर हर महीने पा सकते हैं इतने हजार का पेंशन

नई दिल्ली. हर इंसान अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित जरूर रहता है। उसे यह टेंशन रहता है कि रिटायर होने के बाद पैसे कहां से आएंगे। इसी टेंशन को कम करने के लिए कुछ लोग पहले से ही पैसे जमा करते हैं। कुछ लोग इन पैसों को म्यूचुअल फंड में भी लगाते हैं, ताकि उन्हें रिटायरमेंट के बाद कोई दिक्कत न हो। ये सारे उपाय तो है ही जिनसे आप रिटायर होने के बाद टेंशन फ्री रह सकते हैं। पर कुछ लोग होते हैं जिनकी सैलरी बेहद कम होती है। वे अपना ज्यादा पैसा कहीं इन्वेस्ट नहीं कर सकते है। ऐसे में हम आज उन लोगों को एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें रोजाना मात्र 7 रूपए यानी महीने के कुल 210 रूपए जमा करने पर, महीने के 5000 रूपये तक की पेंशन मिलेगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 6:36 PM
112
काम की स्कीम, रोज 7 रुपये जमा कर हर महीने पा सकते हैं इतने हजार का पेंशन
यह स्कीम एक सरकारी स्कीम है। असंगठित क्षेत्र के लोगों को बुढ़ापे में इनकम सुरक्षा देने के लिए भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरूआत की थी। यह एक कम लागत वाली योजना है जो जीवन भर पेंशन देगी।
212
अटल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष तक की आयु के सभी भारतीयों के लिए खुली है। इसमें आपको जीवन भर के लिए मासिक पेंशन मिलती है।
312
अगर आप इस स्कीम से जुड़ते हैं तो इसके तहत न्यूनतम पेंशन 1हजार रूपये है और अधिकतम 5000 रूपये है।
412
अगर किसी स्कीम उपभोक्ता की मैच्योरिटी से पहले मृत्यू हो जाती है तो पेशन का लाभ उसके जीवनसाथी को मिलेगा।
512
अटल पेंशन योजना में निरंतरता बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि आप का कॉन्ट्रिब्यूशन रुका तो आपका खाता फ्रीज कर दिया जाता है। और फिर आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
612
मासिक भुगतान के काफी कम होने के चलते अटल पेंशन योजना काफी आकर्षक लगती है। खास कर उन युवाओं के लिए जिनकी आयु 30 वर्ष से कम है।
712
हालांकि इस योजना में एक फैक्टर बहुत प्रभावित करने वाला है और वो है महंगाई। योजना में आपको पेंशन कई साल बाद मिलेगी और तब 5-6% की महंगाई दर आपकी क्रय शक्ति को प्रभावित कर सकती है। इसीलिए कई जानकार चाहते हैं कि इस स्कीम को अधिक से अधिक सार्थक बनाने के लिए अधिकतम पेंशन प्रति माह 10,000 रुपये तक बढ़ाई जाए।
812
अटल पेंशन का प्रबंधन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी या PFRDA के हाथ में है।
912
इस पेंशन योजना का प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि आपको रिटारमेंट के समय कितने रूपये की पेंशन चाहिए। साथ ही यह भी कि स्कीम में शुरूआत करते समय आपकी आयु कितनी है।
1012
स्कीम में आपको मासिक, तिमाही या छमाही में अपना प्रीमियम जामा करने का विकल्प मिलता है। पहले इस योजना में सिर्फ मासिक प्रीमियम जमा करने का ही विकल्प था।
1112
अगर आप 18 साल की आयु से योजना की शुरूआत करते हैं और रिटायरमेंट के समय यानी 60 वर्ष की आयु में 1000 मासिक पेंशन हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 42 रुपये जमा कराने होंगे। वहीं 5 हजार रूपये की मासिक पेंशन चाहते हैं तो इसके लए 60 वर्ष की आयु तक मासिक 210 रपये जमा कराने होंगे।
1212
वहीं अगर आप 40 साल में ही पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो ,1हजार रुपये की पेंशन के लिए 291 रुपये और 5000 की पेंशन के लिए 1,454 रुपये का प्रीमियम हर महीने जमा करना होगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos