काम की स्कीम, रोज 7 रुपये जमा कर हर महीने पा सकते हैं इतने हजार का पेंशन
नई दिल्ली. हर इंसान अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित जरूर रहता है। उसे यह टेंशन रहता है कि रिटायर होने के बाद पैसे कहां से आएंगे। इसी टेंशन को कम करने के लिए कुछ लोग पहले से ही पैसे जमा करते हैं। कुछ लोग इन पैसों को म्यूचुअल फंड में भी लगाते हैं, ताकि उन्हें रिटायरमेंट के बाद कोई दिक्कत न हो। ये सारे उपाय तो है ही जिनसे आप रिटायर होने के बाद टेंशन फ्री रह सकते हैं। पर कुछ लोग होते हैं जिनकी सैलरी बेहद कम होती है। वे अपना ज्यादा पैसा कहीं इन्वेस्ट नहीं कर सकते है। ऐसे में हम आज उन लोगों को एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें रोजाना मात्र 7 रूपए यानी महीने के कुल 210 रूपए जमा करने पर, महीने के 5000 रूपये तक की पेंशन मिलेगी।
यह स्कीम एक सरकारी स्कीम है। असंगठित क्षेत्र के लोगों को बुढ़ापे में इनकम सुरक्षा देने के लिए भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरूआत की थी। यह एक कम लागत वाली योजना है जो जीवन भर पेंशन देगी।
अटल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष तक की आयु के सभी भारतीयों के लिए खुली है। इसमें आपको जीवन भर के लिए मासिक पेंशन मिलती है।
अगर आप इस स्कीम से जुड़ते हैं तो इसके तहत न्यूनतम पेंशन 1हजार रूपये है और अधिकतम 5000 रूपये है।
अगर किसी स्कीम उपभोक्ता की मैच्योरिटी से पहले मृत्यू हो जाती है तो पेशन का लाभ उसके जीवनसाथी को मिलेगा।
अटल पेंशन योजना में निरंतरता बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि आप का कॉन्ट्रिब्यूशन रुका तो आपका खाता फ्रीज कर दिया जाता है। और फिर आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
मासिक भुगतान के काफी कम होने के चलते अटल पेंशन योजना काफी आकर्षक लगती है। खास कर उन युवाओं के लिए जिनकी आयु 30 वर्ष से कम है।
हालांकि इस योजना में एक फैक्टर बहुत प्रभावित करने वाला है और वो है महंगाई। योजना में आपको पेंशन कई साल बाद मिलेगी और तब 5-6% की महंगाई दर आपकी क्रय शक्ति को प्रभावित कर सकती है। इसीलिए कई जानकार चाहते हैं कि इस स्कीम को अधिक से अधिक सार्थक बनाने के लिए अधिकतम पेंशन प्रति माह 10,000 रुपये तक बढ़ाई जाए।
अटल पेंशन का प्रबंधन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी या PFRDA के हाथ में है।
इस पेंशन योजना का प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि आपको रिटारमेंट के समय कितने रूपये की पेंशन चाहिए। साथ ही यह भी कि स्कीम में शुरूआत करते समय आपकी आयु कितनी है।
स्कीम में आपको मासिक, तिमाही या छमाही में अपना प्रीमियम जामा करने का विकल्प मिलता है। पहले इस योजना में सिर्फ मासिक प्रीमियम जमा करने का ही विकल्प था।
अगर आप 18 साल की आयु से योजना की शुरूआत करते हैं और रिटायरमेंट के समय यानी 60 वर्ष की आयु में 1000 मासिक पेंशन हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 42 रुपये जमा कराने होंगे। वहीं 5 हजार रूपये की मासिक पेंशन चाहते हैं तो इसके लए 60 वर्ष की आयु तक मासिक 210 रपये जमा कराने होंगे।
वहीं अगर आप 40 साल में ही पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो ,1हजार रुपये की पेंशन के लिए 291 रुपये और 5000 की पेंशन के लिए 1,454 रुपये का प्रीमियम हर महीने जमा करना होगा।