नई दिल्ली. भारत में मंदिरों और राजघरानों के पास अकूट संपत्ति रही है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन को लेकर एक फैसला सुनाया। इसमें मंदिर के प्रबंधन का जिम्मा त्रावणकोर राजपरिवार के हाथ में सौंपा गया। इसके बाद से देशभर के मंदिरों में खजाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई। भारत में सिर्फ पद्मनाभस्वामी मंदिर ही ऐसा मंदिर नहीं, जो अपने खजाने के लिए चर्चा में रहता हो, बल्कि केरल से कर्नाटक तक ऐसे कई मंदिर है। पद्मनाभस्वामी मंदिर की तरह ही कर्नाटक के विजयनगर साम्राज्य के खजाने की भी चर्चा रहती है। इस खजाने को करीब 450 साल पहले छिपाया गया था। ट्रेजर हंटर्स अभी भी इस खजाने की तलाश में जुटे हैं।