हैदराबाद. दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद उसी के जैसा एक मामला हैदराबाद में हुआ है। यहां शमशाबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप के बाद उसे जिंदा जला दिया। इस घटना पर अब पूरे देश में उबाल है। हर कोई आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग कर रहा है। दिल्ली सहित कई जगहों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं शादनगर पुलिस थाने में जब आरोपियों को जेल में डाला जा रहा था तो प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में वहा जमा हो गए और चप्पलों की बरसात कर दी। वह चिल्ला रहे थे आरोपियों से वैसा ही व्यवहार होना चाहिए जैसा उन्होंने पीड़िता के साथ किया। यदि आप वैसा नहीं कर सकते तो उन्हें हमें सौंप दें।