17 मई के बाद क्या? लॉकडाउन बढ़ा तो पूरा जिला नहीं होगा बंद, जानिए सरकार क्या कर रही है तैयारी

नई दिल्ली. देशभर में जारी लॉकडाउन को डेढ़ महीने से ज्‍यादा का वक्‍त बीत चुका है। हम लॉकडाउन के तीसरे चरण में है। 47 दिनों से जारी लॉकडाउन में फिलहाल सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाकर कुछ रियायतें दी हैं। लेकिन आर्थिक गतिविधियां ठप होने से नया संकट पैदा हो गया है। सरकार ने कंस्‍ट्रक्‍शन, रिटेल और मैनुफैक्‍चरिंग को शुरू करने के लिए 4 मई से लागू लॉकडाउन 3.0 में कई रियायतें दी थीं। हालांकि कई राज्‍यों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़े इलाकों में कई प्रतिबंध जारी रखे। 17 मई के बाद क्‍या होगा, इसे लेकर सरकार प्‍लान बनाने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात पर चर्चा चल रही है कि पूरे जिले में प्रतिबंध की बजाय सिर्फ उन इलाकों में लॉकडाउन किया जाए, जहां संक्रमण के मामले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट को कम करने के लिए कंटेनमेंट जोन्‍स के बाहर इकनॉमिक ऐक्टिविटीज को मंजूरी दी जा सकती है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 7:46 AM IST
110
17 मई के बाद क्या? लॉकडाउन बढ़ा तो पूरा जिला नहीं होगा बंद, जानिए सरकार क्या कर रही है तैयारी

'बड़े इलाकों को बंद करना ठीक नहीं'
सरकार के भीतर ये राय बन रही है कि बड़े एरिया का बंद करना बेहतर नहीं होगा। इसलिए ऐसी स्‍ट्रैटजी बनाने की जरूरत है जिसमें एक खास लोकेशन पर कोरोना से निपटा जाए और इकनॉमिक ऐक्टिविटीज शुरू हो सकें।
 

210

कोरोना हॉटस्‍पॉट में ही प्रतिबंध लागू करने की तैयारी 
सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन से हो रहे आर्थिक नुकसान से निपटने के लिए केंद्र सरकार नए निर्देशों में केवल कंटेनमेंट जोन्‍स के भीतर प्रतिबंध लागू रख सकती है। उसके बाहर, जरूरी सावधानियों के साथ जनजीवन सामान्‍य करने की ओर बढ़ा जा सकता है।

310

लगभग बंद ही हैं आर्थिक गतिविधियां
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में कुछ शर्तों के साथ काम शुरू करने की परमिशन दी थी। मगर कंस्‍ट्रक्‍शन ऐक्टिविटीज रफ्तार नहीं पकड़ सकी हैं। वहां मजदूरों की कमी एक बड़ी समस्‍या है। इसके अलावा मैनुफैक्‍चरिंग नहीं शुरू हो पाने से माल की ढुलाई में भी वैसी तेजी देखने को नहीं मिली है।

410

थोड़ा-थोड़ा पॉजिटिव ट्रेंड दिख रहा है
लॉकडाउन से पहले रोज जहां करीब 22 लाख ई-वे बिल्‍स जेनरेट होते थे, अब उनकी संख्‍या 6 लाख तक रह गई है। हालांकि पिछले तीन हफ्तों में इसमें करीब 100 फीसदी की उछाल देखने को मिला है जो कि अच्‍छा ट्रेंड है। तीन हफ्ते पहले तक डेली 3.2 ई-वे बिल जेनरेट हो रहे थे।

510

फिलहाल कहीं नहीं जाने वाला कोरोना
सरकार बार-बार कह चुकी है कि कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। इस चुनौती से निपटने के लिए सावधानी ही उपाय है। वैक्‍सीन तैयार होने और उसे सब तक पहुंचने में वक्‍त लगेगा, तब तक देश को लॉकडाउन में नहीं रखा जा सकता।
 

610

सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क बनेगा हथियार
लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद, सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क को आम जीवन का हिस्‍सा बनाना पड़ेगा। नहीं तो वायरस के फैलने का खतरा वैसा ही बरकरार रहेगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं। लोगों को बाहर निकलते समय बेहद सावधान रहना होगा।

710

करनी होगी यह व्यवस्था 
पब्लिक प्‍लेसेज पर सैनिटाइजर्स की व्‍यवस्‍था करनी होगी। इसके अलावा, संदिग्‍धों की टेस्टिंग और उनकी बेहतर रिकवरी के लिए हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को और मजबूत करने की जरूरत है।

810

जोनवार प्रतिबंधों में सरकार ने दी है यह ढील 
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के लिए जो गाइडलाइंस जारी की थीं, उसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई तरह की गतिविधियों की इजाजत दी थी। इनमें नियमित समय पर दुकानों का खुलना, लोगों को बाहर निकलने की छूट मिलना प्रमुख थीं। ग्रीन जोन में बस सेवाएं और इंडस्‍ट्रीज शुरू करने के भी निर्देश थे। हालांकि कई राज्‍य सावधानी बरतते हुए इतनी छूट देने को राजी नहीं हुए।

910

तेलंगाना सरकार ने 29 मई तक बढ़ाया है लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार लगातार लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर रही थी। तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी के साथ बैठक में भी मांग की थी कि लॉकडाउन को बरकरार रखा जाए। 

1010

देश में कोरोना का हाल 
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 62 हजार 808 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1165, गुजरात में 394, मध्यप्रदेश में 116, तमिलनाडु में 526, उत्तरप्रदेश में 159, राजस्थान में 129, प. बंगाल में 108, पंजाब में 31 समेत 2894 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। देश में अब तक 2101 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमण के शिकार 19 हजार 301 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos