नई दिल्ली. देशभर में जारी लॉकडाउन को डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। हम लॉकडाउन के तीसरे चरण में है। 47 दिनों से जारी लॉकडाउन में फिलहाल सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाकर कुछ रियायतें दी हैं। लेकिन आर्थिक गतिविधियां ठप होने से नया संकट पैदा हो गया है। सरकार ने कंस्ट्रक्शन, रिटेल और मैनुफैक्चरिंग को शुरू करने के लिए 4 मई से लागू लॉकडाउन 3.0 में कई रियायतें दी थीं। हालांकि कई राज्यों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़े इलाकों में कई प्रतिबंध जारी रखे। 17 मई के बाद क्या होगा, इसे लेकर सरकार प्लान बनाने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात पर चर्चा चल रही है कि पूरे जिले में प्रतिबंध की बजाय सिर्फ उन इलाकों में लॉकडाउन किया जाए, जहां संक्रमण के मामले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट को कम करने के लिए कंटेनमेंट जोन्स के बाहर इकनॉमिक ऐक्टिविटीज को मंजूरी दी जा सकती है।