Incredible Nature: पुरी के 'समुद्र बीच' की ये खूबसूरत तस्वीरें फेमस सेंड आर्टिस्ट पटनायक ने शेयर की हैं

Published : Nov 01, 2021, 09:46 AM ISTUpdated : Nov 01, 2021, 09:48 AM IST

पुरी. बंगाल की खाड़ी के तट पर बसा ओडिशा राज्य का पुरी भारत के चार धामों में से एक है। यहां 12वीं शताब्दी का जगन्नाथ मन्दिर स्थित होने से इसे श्रीजगन्नाथ धाम भी कहा जाता। इसी पुरी के तट पर जाने-माने रेत कलाकार(sand artist) सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) अकसर रेत की कलाकृतियां(Sculptures) बनाते हैं। उनकी मूर्तियां दुनिया को सकारात्मक मैसेज देती हैं। इन्हीं पटनायक ने अपने twitter हैंडल पर पुरी के समुद्र तट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।   

PREV
16
Incredible Nature: पुरी के 'समुद्र बीच' की ये खूबसूरत तस्वीरें फेमस सेंड आर्टिस्ट पटनायक ने शेयर की हैं

जाने-माने रेत कलाकार(sand artist) सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने twitter पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-अतुल्य प्रकृति(Incredible nature) द ब्ल्यू फ्लैग(@TheBlueFlag)। ओडिशा में बीच पुरी...देखो अपना देश(#DekhoApnaDesh).
 

26

सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) के इन फोटोज को कई लेागों ने रीट्वीट( Retweeted) किया है। ये तस्वीरें यूं दिखाई दे रही हैं, मानों प्रकृति ने चित्रकारी की हो। ढलते सूरज के बीच समुद्र तट बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

36

सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) अकसर पुरी के समुद्र तट पर रेत की कलाकृतियां(Sculptures) बनाते हैं। उनका मकसद इन कलाकृतियों के जरिये लोगों को सकारात्मक संदेश देना है।
 

46

सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। वे देश के इकलौते रेत कलाकार हैं, जो देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh Foundation Day: 21 साल का शानदार सफर, 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' बना रहा स्थापना दिवस को खास..
 

56

सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने यह स्कल्पचर 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुरी के तट पर बनाया था। बता दें कि पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। पटनायक अकसर महानायकों को इसी तरीके से श्रद्धांजलि देते हैं।

यह भी पढ़ें-MP Foundation Day: : विश्व में खास पहचान रखता है भारत का 'दिल', आज मना रहा अपना 66वां स्थापना दिवस

66

यह स्कल्पचर सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने जलवायु परिवर्तन की दिशा में एक सकारात्मक पहल के तौर पर बनाया था। इसे स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित हो रहे COP26 शिखर सम्मेलन को समर्पित किया गया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी, आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Recommended Stories