पंजाब के जालंधर के उप्पल भूपा गांव के अलावा कपूरथला, होशियारपुर आदि जिलों के गांवों में भी इस तरह की डिजाइन देखने को मिल जाएंगी। लोगों ने अपने घरों की छतों पर पानी की टंकी और कमरों के रूप में यूनिक डिजाइन बनवाई हैं। यह जहाज संतोख सिंह ने अपने घर की छत पर बनवाया है। इनका घर 2 किमी दूर से दिख जाता है।