जानें Facebook का नाम बदलने से आपकी लाइफ पर क्या होगा असर?
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम बदलकर अब मेटा कर दिया है। फेसबुक (Facebook) के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को कंपनी के कनेक्ट इवेंट में घोषणा की कि कंपनी का नया नाम 'Meta' होगा। अब लोग ये जानना चाहते हैं कि मार्क जुकरबर्ग ने ऐसा क्यों किया और उससे हमारी लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम बदलकर अब मेटा कर दिया है। फेसबुक (Facebook) के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को कंपनी के कनेक्ट इवेंट में घोषणा की कि कंपनी का नया नाम 'Meta' होगा। अब लोग ये जानना चाहते हैं कि मार्क जुकरबर्ग ने ऐसा क्यों किया और उससे हमारी लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ेगा। दरअसल मार्क जुकरबर्ग चाहते हैं उनकी कंपनी को केवल एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना पहचाना जाए। कंपनी सोशल मीडिया से आगे बढ़कर मेटावर्स वर्ल्ड की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी 10 हजार लोगों को हायर भी करेगी। मेटावर्स यानि कि एक ऐसी दुनिया जहां लोगों की मौजूदगी डिजिटल तौर पर रहेगी। लोग डिजिटली एक दूसरे से मिल सकेंगे।यानि कि मेटावर्स की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है। अब सवाल है कि नाम फेसबुक का नाम बदलने से आपकी लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ेगा। आपको बता दें जो नाम में बदलाव किया गया है वो पेरेंट कंपनी के लिए है। यानी फेसबुक का बतौर कंपनी नाम बदलकर मेटा किया गया है। कंपनी के बाकी प्लेटफॉर्म्स जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को इन्हीं नामों से जाना जाएगा। यानी नाम बदलने से यूजर्स पर सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा