Published : Aug 15, 2022, 12:31 PM ISTUpdated : Aug 15, 2022, 12:39 PM IST
नई दिल्ली। 76वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर नई दिल्ली के लाल किला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने झंडा फहराया। भाषण समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के स्कूलों से आए बच्चों के पास गए। उन्होंने बच्चों के साथ मुलाकात की और उनपर प्यार लुटाया। बच्चों को उनके राज्य के अनुसार भारत के नक्शे में बैठाया गया था। प्रधानमंत्री एक-एक कर सभी राज्यों के बच्चों के पास गए और अनोखे तरीके से भारत भ्रमण किया। देखें 10 खास तस्वीरें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मोदी ने 9वीं बार लाल किला पर ध्वजारोहण किया।
210
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सिर पर हाथ रखकर बच्चों को आशीर्वाद दिया।
310
भाषण समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के स्कूलों से आए बच्चों के पास गए। उन्होंने बच्चों के साथ मुलाकात की और उनपर प्यार लुटाया।
410
नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों से बात की। इस दौरान पंजाब के बच्चों ने भांगड़ा तो गुजरात के बच्चों ने गरबा नृत्य करके दिखाया।
76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने फूलों की बौछार की।
610
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार के साथ लाल किला पहुंचे।
710
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
810
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किला को दुल्हन की तरह सजाया गया। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किला में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वह पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने लाल किला पर सबसे अधिक बार झंडा फहराया है।
1010
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वीं बार लाल किला पर तिरंगा झंडा फहराया। लाल किला की सुरक्षा के लिए डीआरडीओ की ओर से एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.