नई दिल्ली. बचपन में पतंग उड़ाने का शौक सभी को होता है। कुछ बड़े होने के बाद भी इस शौक को नहीं छोड़ पाते हैं और तब भी पतंग उड़ाते दिखते हैं। 15 अगस्त के दिन आसमान में तिरंगा लहराता दिखता है और लोग आजादी की इस खुशी को पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन, इस बार आप सभी को ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिसमें देखने के लिए मिलेगा कि लोगों के शौक के कारण कैसे पक्षियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।