नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 जून को गलवान में हुई हिंसा के 75 दिन बाद 29-30 अगस्त को दोनों देशों की सेनाओं के बीच एक बार फिर झड़प की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि चीन के सैनिकों ने पैंगोंग झील के पास घुसपैठ की कोशिश की थी। इसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। बता दें कि भारत और चीन के बीच कई स्तर की बातचीत के बाद भी फिंगर्स को लेकर विवाद निपट नहीं रहा है। आईए जानते हैं कि आखिर ये फिंगर्स हैं क्या?