सबसे अच्छी खबर: अब सिर्फ इतने दिनोंं का मेहमान है कोरोना, बनकर तैयार होने वाली है ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन

लंदन. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 2.5 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 8.47 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में दुनियाभर की नजरें ऑक्सफोर्ड की यूनिवर्सिटी पर टिकी हैं। वैक्सीन का ट्रायल आखिरी चरण में है। बताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा हो ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन सिर्फ 6 हफ्ते यानी 42 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 12:24 PM IST / Updated: Aug 31 2020, 07:14 AM IST

15
सबसे अच्छी खबर: अब सिर्फ इतने दिनोंं का मेहमान है कोरोना, बनकर तैयार होने वाली है ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन

express.co.uk में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की सरकार ने एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने के करीब पहुंच गए हैं। 

25

वहीं, ब्रिटेन में वैक्सीन के प्रोडक्शन की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। हरी झंडी मिलने के बाद काफी कम समय में ब्रिटेन के लोगों को वैक्सीन मिल जाएगी। हालांकि, ब्रिटेन की सरकार का अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

35

संडे एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सब कुछ ठीक रहा तो अगले 6 हफ्तों में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी। वैक्सीन प्रोग्राम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन बनने के बाद लाखों डोज बनाने की जरूरत है। इसलिए इसके उत्पादन की सुविधा भी तैयार कर ली गई है। 
 

45

अधिकारी के मुताबिक,  उम्मीद है कि क्रिसमस से पहले वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे आ जाएंगे। बता दें कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन से भारत को भी काफी उम्मीदें हैं। दरअसल, वैक्सीन बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड ने भारत की सीरम इंस्टीट्यूट से करार किया है। 

55

कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट भी अपनी कमर कस चुका है। माना जा रहा है कि वैज्ञानिकों को हरी झंडी मिलने के बाद बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू हो जाएगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos