क्या सहयोग ना करने पर CBI अधिकारी ने रिया चक्रवर्ती को जड़ा थप्पड़? सामने आया सच

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई हर दिन नए खुलासे कर रही है। सीबीआई की टीम लगातार सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। शनिवार को सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी मानी जा रही रिया चक्रवर्ती से दूसरी बार पूछताछ की थी। वहीं, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई अफवाहें उड़ रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि पूछताछ के दौरान IPS अधिकारी नुपुर शर्मा ने रिया को थप्पड़ जड़ दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 10:18 AM IST

16
क्या सहयोग ना करने पर CBI अधिकारी ने रिया चक्रवर्ती को जड़ा थप्पड़? सामने आया सच

दरअसल, ट्विटर पर कई लोग ऐसे ट्वीट कर रहे हैं कि पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती सीबीआई के साथ सहयोग नहीं कर रही थीं। इस बात से नाराज होकर आईपीएस अधिकारी नुपुर शर्मा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। अफवाह उड़ाने वालों ने इस बात खुशी भी जताई है। कई ने लिखा है कि 'ये खबर सुनकर उनका दिल खुश हो गया।' हालांकि, अब इस खबर कितनी सच्चाई ये कोई नहीं जानता है क्योंकि इस मामले को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 

26

सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती को थप्पड़ मारने वाला दावा झूठा है। अभी तक न ही ऐसा सीबीआई की तरफ से कहा गया है और न ही रिया चक्रवर्ती की तरफ से इस तरह की कोई बात सामने आई है। 

36

सिर्फ कुछ लोगों द्वारा ही सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह उड़ाई जा रही है। हालांकि, ऐसी खबरें जरूर हैं कि सीबीआई की टीम रिया से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

46

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया को सीबीआई के दो सवालों ने उलझन में डाल दिया है जिसका वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रही हैं। शनिवार को पूछताछ में एक बार फिर अधिकांश उन्हीं सवालों को दोहराया गया, जो एक दिन पहले उनसे पूछे गए थे। 

56

लेकिन, सीबीआई की जांच टीम रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि रिया से पूछताछ में सबसे अहम सवाल पूछा गया कि उनका सुशांत सिंह से किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था और वह क्यों घर छोड़कर चली गई थीं। यह वह अहम दो सवाल हैं, जिसका जवाब वह नहीं दे पा रही हैं। 

66

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा ये भी जा रहा है कि इन सवालों का वह गोलमोल जवाब दे रही हैं, जिससे सीबीआई संतुष्ट नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos