खुशखबरी : दिसंबर तक भारत में होगी कोरोना वैक्सीन, जान लीजिए कितनी होगी एक खुराक की कीमत

Published : Aug 11, 2020, 02:04 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी को लेकर एक खुशी की खबर है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि देश में दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन होनी चाहिए। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए साझेदारी की है। कंपनी ने बताया कि एक खुराक की कीमत तीन डॉलर यानी करीब 225 रुपए होगी।  

PREV
15
खुशखबरी : दिसंबर तक भारत में होगी कोरोना वैक्सीन, जान लीजिए कितनी होगी एक खुराक की कीमत

अदार पूनावाला ने एक बयान में कहा, हमारे पास इस साल के अंत तक वैक्सीन होनी चाहिए। हम आईसीएमआर के साथ साझेदारी में कुछ हजार मरीजों पर भारत में परीक्षण करेंगे। इससे पहले कहा गया था कि पुणे और मुंबई में 4 से 5 हजार लोगों के बीच अगस्त के अंत तक परीक्षण किया जाएगा। जो दो महीने तक चलेगा।
 

25

कितनी होगी वैक्सीन की कीमत?
कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि एक खुराक की कीमत तीन डॉलर यानी करीब 225 रुपए होगी। एस्ट्राजेनेका और नोवावैक्स के संभावित वैक्सीन के विनिर्माण में भी समर्थन प्रदान करेगा। इन दो कंपनियों के वैक्सीन अभी ट्रायल से गुजर रहे हैं।
 

35

भारत में एक दिन में कोरोना के 53 हजार केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, मंगलवार को 53,601 नए कोरोना के मरीज सामने आए। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है, जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80% पहुंच गई है। 
 

45

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार तक दो करोड़ पार हो गई। 31 दिसंबर को पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद छह महीने में एक करोड़ मामलों हुई, लेकिन इसके बाद सिर्फ 43 दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ के पार हो गया। 

55

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories