पौराणिक कहानियों के अनुसार सुहेलदेव को सकरदेव, सुहीरध्वज, सुहरीदिल, सुहरीदलध्वज, राय सुह्रिद देव, सुसज और सुहारदल के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि सालार मसूद गाजी महमूद गजनवी का भतीजा था। 16 साल की आयु में उसने सिंधु नदी पार करके भारत पर आक्रमण किया था। उसने मुल्तान, दिल्ली और मेरठ सहित कई इलाकों को जीत लिया था। लेकिन 1034 में सुहेलदेव ने मसूद को धूल चटा दी थी।