कोरोना के खिलाफ जंग में रेलवे ने कसी कमर, ट्रेन की बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, देखें इनसाइड फोटो
नई दिल्ली. देश के 22 से अधिक राज्यों में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रेल कोच को अस्थाई आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के तहत जगाधरी वर्कशॉप में 28 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है। वहीं रेलवे ने कहा कि जरूरत आने पर वह ऐसे तीन लाख आइसोलेशन बेड बना सकता है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 7:49 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 02:37 PM IST
रेलवे ने जानकारी दी है कि 28 नॉन एसी कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है। जगाधरी वर्कशॉप में पांच और AMV में 5 कोच आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है।
दोनों वर्कशॉप्स प्रोटोटाइप कोच बनकर तैयार हो गए हैं। बताया गया कि 28 कोच 10 दिनों के भीतर यानी 6 अप्रैल तक तैयार कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक हर कोच के आखिरी पार्टिशन से दरवाजे को हटा दिया गया है। साथ ही हर कोच के आखिरी में 1 इंडियन स्टाइल टॉयलेट को बाथिंग रूम में बदला गया है।
टॉयलेट में बाल्टी, मग और शोप डिश भी रखा गया है. साथ ही मिडिल बर्थ्स को भी हटा दिया गया है।
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई नॉन एसी कोच में ऊपर की तीसरी सीट यानी अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ियों को भी हटा दिया गया है। साथ ही हर केबिन में दो बॉटल होल्डर भी लगाये जा रहे हैं ताकि मेडिकल इक्विपमेंट को रखा जा सके।
रेलवे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर तैयारी कर रहा है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी तो हॉस्पिटल में जगह न मिलने पर रेल डिब्बे आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल हो सकेंगे। जिससे मरीजों को तत्काल राहत पहुंचाया जा सके।
सरकार ने वेंटिलेटरों के निर्यात पर भी रोक लगा दी है और कोरोवायरस के प्रकोप के मद्देनजर मांग को पूरा करने के लिए लगभग 40,000 वेंटिलेटर इकाइयों के निर्माण के लिए दो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को भी कहा है। देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या शनिवार को देश में 900 के पार पहुंच गई है।
अब तक 23 मौतेंः कोरोना वायरस से देश में 23 मौतें हो चुकी है। कोच्चि मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना वायरस से एक 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। एर्नाकुलम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के.कुट्टप्पन ये केरल में कोरोना वायरस से पहली मौत है। शुक्रवार को इस महामारी से देश में दो मौतें हुईं।
सुबह तुमकुर में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 65 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, शाम को मुंबई से खबर आई। यहां 65 साल की बुजुर्ग महिला ने कस्तूरबा अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस तरह देश में अब तक 23 लोगों की जान चली गई है। (फोटोः कोच में पैरामेडिकल स्टॉफ के रहने और दवाईयों के स्टोरेज के लिए भी वार्ड तैयार किया है।