पुरी. कोरोना काल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जगन्नाथ रथ यात्रा की परमिशन दे दी है, लेकिन इसके साथ ही कोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी है। इस रथ यात्रा में महज 500 श्रद्धालु ही शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि 2500 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि जब भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में इतने कम श्रद्धालु हैं। कोरोना महामारी के कारण पुरी शहर को टोटल लॉकडाउन करके रथयात्रा को मंदिर के 1172 सेवक गुंडिचा मंदिर तक ले जाएंगे।