शुरुआत में जब लोग साइबर क्राइम से वाकिफ नहीं थे, तब यहां के लोगों ने उन्हें फोन कॉल करके खूब ठगा। लेकिन जब लोगों में जागरुकता आई, तो इन्होंने भी अपना तरीका बदला। लोग इनकी आवाज न पहचानने लगें, इसलिए अब इन्होंने यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में अपने माड्यूल तैयार किए। ये ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ने लगे, जिनकी हिंदी और अंग्रेजी साफ और अच्छी है। साइबर क्राइम ने पिछले सालों में कई अपराधियों को पकड़ा। इन्होंने बताया कि ये बकायदा कॉल सेंटर चलाकर ठगी करते हैं।
(वेबसीरिज जामताड़ा का एक दृश्य)