इसके पहले स्टेट डिसास्टर रिस्पांस फोर्स के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि दो होटलों को चरणबद्ध तरीके से तोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक-दूसरे की ओर झुके दो होटलों - मलारी इन और माउंट व्यू को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दो जेसीबी, एक बड़ी क्रेन और दो टिप्पर ट्रक सहित 60 मजदूरों को विध्वंस के लिए साइट पर लाया गया है। मिश्रा ने कहा, 'दो होटलों में से मलारी इन को पहले तोड़ा जाएगा। सबसे पहले ऊपर के हिस्से को तोड़ा जाएगा। होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा कि उनको प्रशासन से कोई नोटिस नहीं मिला। लेकिन अगर जनहित में होटल को गिराया जाता है तो वह सरकार के फैसले के साथ हैं। परंतु उनको नोटिस तो पहले मिले। नोटिस नहीं मिलने पर होटल मालिकों ने हंगामा किया और गिराने का काम फिलहाल रोक दिया गया है।