Kanjhawala case: दिल्ली में 20 साल की युवती की स्कूटी को टक्कर और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की घटना को लेकर दिल्ली की स्पेशल कमिश्नर जांच करेंगी। अमित शाह के निर्देश पर गृहमंत्रालय के हरकत में आने के बाद हाईलेवल कमेटी का दिल्ली पुलिस ने गठन किया है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अगर दिल्ली पुलिस ने थोड़ी एक्टिवनेस दिखाई होती तो शायद युवती की जान भी बच जाती और उसी वक्त आरोपी भी पकड़े जाते। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के चश्मदीद एक व्यक्ति दिल्ली पुलिस को कम से कम 20 कॉल इस घटना को लेकर किया है लेकिन कभी कॉल नहीं उठा तो कभी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। चश्मदीद ने पुलिस को कॉल करने के दौरान काफी दूर तक कार का पीछा भी किया।