तिरुअनंतपुरम. भारत में कोरोना संक्रमण के 46549 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 1572 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां भारत में जहां महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में एक ओर संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं, दूसरी एक ऐसा भी राज्य है, जहां कोरोना हारने की कगार पर पहुंच गया है। हम बात कर रहे हैं केरल की। भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को मिला था। इसके बाद राज्य कई दिनों तक सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों के मामले में पहले नंबर पर रहा। लेकिन अब केरल में कोरोना हारने की कगार पर पहुंच गया है। यहां पिछले 2 दिन में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। केरल में कोरोना वायरस को हराने में सबसे अहम भूमिका एक महिला की रही। आईए जानतें हैं कि वह महिला कौन है और केरल ने कोरोना को हराने के लिए क्या कदम उठाए।