इन हथियारों का करते है इस्तेमाल
स्पेशल फ्रंटियर फोर्सेज को काफी घातक और आधुनिक हथियार दिए जाते हैं। इनमें असॉल्ट राइफल से लेकर ऑटोमेटिक स्नाइपर राइफल तक शामिल होती हैं। इसके अलावा फोर्स लाइट मशीन गन और कार्बाइन का भी इस्तेमाल करती है। फोर्स के पास रॉकेट लॉन्चर, रिकॉइललेस राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर जैसे हथियार भी होते हैं।