लद्दाख. 29-30 अगस्त को चीन ने एक बार फिर अपनी विस्तारवादी सोच के तहत भारत में घुसपैठ की कोशिश की। पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर पर चीन की इस हरकत का सेना के साथ मिलकर स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) ने जवाब दिया। एसएफएफ को दुश्मन क्षेत्र में तेजी से वार करने में माहिर माना जाता है। खास बात यह है कि एसएफएफ सेना नहीं बल्कि खुफिया एजेंसी रॉ (कैबिनेट सचिवालय) के तहत काम करती है।