क्या है सेंट्रल विस्टा? कितनी आई लागत, आम जनता के लिए कब से खुलेगा, जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

Central Vista Avenue: सेंट्रल विस्टा एवेन्यू अब पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम 7 बजे इसका उद्घाटन किया। राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट के सामने तक दोनों तरफ के एरिया को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत री-डेवलप किया गया है। इसे बनाने में करीब 19 महीने का समय लगा है। बता दें कि इस पूरे मार्ग को अब राजपथ नहीं बल्कि 'कर्तव्य पथ' के नाम से जाना जाएगा। क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, इसके तहत क्या-क्या निर्माण हुए और कितनी लागत आई? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2022 12:07 PM IST / Updated: Sep 08 2022, 10:38 PM IST

16
क्या है सेंट्रल विस्टा? कितनी आई लागत, आम जनता के लिए कब से खुलेगा, जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सड़क के दोनों ओर का इलाका हरे-भरे पेड़ों, नहरों और खूबसूरत पार्कों से घिरा है। ये पहले भी खूबसूरत था, लेकिन अब और भी ज्यादा सुंदर हो गया है। 

26

कोरोना के दौरान लॉकडाउन में जब हर तरह के कंस्ट्रक्शन का काम रोक दिया गया था, तब भी सेंट्रल विस्टा का काम चालू रहा। इस प्रोजेक्ट को पहले नवंबर 2021 तक पूरा किया जाना था। लेकिन इसमें करीब 10 महीने की देरी हुई। 

36

सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन बनाया गया है, जो त्रिभुजाकार है। फिलहाल इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है। इसके अलावा इस इलाके में बने शास्त्री भवन, उद्योग भवन, रेल भवन, विज्ञान भवन और इंदिरा गांधी नेशनल म्यूजियम को भी रीडेवलप किया गया है।

46

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक कई इमारतों का री-डेवलपमेंट किया गया है। इसमें नए संसद भवन के अलावा केंद्रीय मंत्रालय के ऑफिसों के लिए केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री आवास, उप राष्ट्रपति आवास आदि शामिल हैं।

56

सेंट्रल विस्टा एरिया में राष्ट्रपति भवन, संसद, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस, निर्माण भवन, उप राष्ट्रपति का आवास, नेशनल म्यूजियम, नेशनल आर्काइव्ज, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स, उद्योग भवन और जवाहर भवन भी आते हैं।

66

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत ही पीएम मोदी ने 11 जुलाई को नए संसद भवन की छत पर अशोक स्तंभ की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया था। यह प्रतिमा 6.5 मीटर ऊंची और 9500 किलो वजन की है। इसे सपोर्ट करने के लिए स्टील का 6500 किलोग्राम वजनी सिस्टम भी लगाया गया है।

ये भी देखें : 

12 PHOTOS: देखें 19 महीने में कैसे बदल गई सेंट्रल विस्टा की सूरत, खर्च हुए इतने हजार करोड़

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos