Central Vista Avenue: सेंट्रल विस्टा एवेन्यू अब पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम 7 बजे इसका उद्घाटन किया। राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट के सामने तक दोनों तरफ के एरिया को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत री-डेवलप किया गया है। इसे बनाने में करीब 19 महीने का समय लगा है। बता दें कि इस पूरे मार्ग को अब राजपथ नहीं बल्कि 'कर्तव्य पथ' के नाम से जाना जाएगा। क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, इसके तहत क्या-क्या निर्माण हुए और कितनी लागत आई? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब।