- Home
- National News
- 12 PHOTOS: देखें 19 महीने में कैसे बदल गई सेंट्रल विस्टा की सूरत, खर्च हुए इतने हजार करोड़
12 PHOTOS: देखें 19 महीने में कैसे बदल गई सेंट्रल विस्टा की सूरत, खर्च हुए इतने हजार करोड़
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट में करीब 20 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के चारों तरफ काफी हरियाली है। हालांकि, पहले से तुलना करें तो इस क्षेत्र की सूरत अब काफी बदल चुकी है।
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के चारों ओर हरियाली है और इसका क्षेत्रफल 1.1 लाख वर्ग मीटर है। यहां राजपथ (अब कर्तव्य पथ) के किनारे बहने वाली नहर में 16 नए पुल बनाए गए हैं।
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में 3.90 लाख वर्ग मीटर का ग्रीन एरिया है। लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी लंबा रास्ता तैयार किया गया है। इस पर रेड ग्रेनाइट लगाए गए हैं। पहले ये रास्ता बजरी वाली रेत से बना था। पहले इसका एरिया 94, 600 वर्ग मीटर था, वहीं अब ये 1,10,457 वर्ग मीटर है।
कर्तव्य पथ में पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही यहां पेड़-पौधों की सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर प्रणाली का इस्तेमाल होगा।
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में 900 से ज्यादा लाइट पोस्ट (प्रकाश स्तंभ) लगाई गई हैं। इसके अलावा 74 ऐतिहासिक लाइट पोल्स को रिस्टोर किया गया है। प्रकाश स्तंभ का उद्देश्य सेंट्रल विस्टा को चौबीसों घंटे पैदल चलने वालों के लिए और ज्यादा बेहतर बनाना है।
सेंट्रल एवेन्यू के आसपास अब 162 डस्टबिन रखे गए हैं। ये लाल ग्रेनाइट पत्थर से बने और देखने में बेहद खूबसूरत भी हैं। सेंट्रल विस्टा का पूरा इलाका हरियाली से भरा हुआ है।
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में अंडरग्राउंड 150 किलोमीटर लंबी केबल बिछाई गई हैं। इसके अलावा यहां 13.2 किलोमीटर लंबा ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया गया है।
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी लंबा रास्ता अलग से तैयार किया गया है। अब लोग इस पर सुबह-शाम फैमिली के साथ यहां टहलने का आनंद ले सकेंगे।
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में लाल ग्रेनाइट पत्थर की 422 बेंच लगाई गई हैं। इसके अलावा यहां 12 से 15 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग भी बनाया गया है, जिस पर सुबह-शाम लोग आराम से टहल सकते हैं।
कर्तव्य पथ पर 987 कंक्रीट के बोलार्ड बनाए गए हैं, जो सड़क को रोकने का काम करेंगे। बता दें कि 8 सितंबर को उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
कोई चोरी न हो या नई सुविधाओं को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए यहां पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे। चौबीसों घंटे करीब 80 सुरक्षाकर्मी यहां मौजूद रहेंगे।
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में नहर के किनारे बेहद खूबसूरत वॉकवे बनाया गया है। ये रास्ता चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है। रास्ते के किनारे हरे-भरे खूबसूरत पेड़ लगाए गए हैं।
ये भी देखें :
क्या है सेंट्रल विस्टा? कितनी आई लागत, आम जनता के लिए कब से खुलेगा, जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब