नई दिल्ली. भारत और चीन में सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन मामला सुलझता नहीं दिख रहा है। ऐसे में तनाव खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच शनिवार यानी 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत होने वाली है। बातचीत में लद्दाख की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा होगी। भारत की तरफ से बातचीत के लिए 14वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे।