भोपाल : तमिलनाडु (TamilNadu) के कुन्नूर (Coonoor) में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) भी आखिरकार बुधवार को जिंदगी की जंग हार गए। उनका अंतिम संस्कार कल भोपाल में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर दोपहर सवा दो बजे सेना के विशेष विमान से भोपाल (Bhopal) पहुंचा। बेटे का पार्थिव देह देख परिजन, रिश्तेदारों और वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों को भिगो गया। कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि देने CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर उनके एयरपोर्ट रोड स्थित घर सन सिटी कॉलोनी में लाया गया। तस्वीरों में देखें शहीद की शहादत को सलाम..