ग्रुप कैप्टन Varun singh की आखिरी विदाई, वीर सपूत की मां ने बेटे की कैप बहू को दी, कहा-तू सबसे बड़ी वीरांगना

Published : Dec 16, 2021, 07:11 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 07:25 PM IST

भोपाल : तमिलनाडु (TamilNadu) के कुन्नूर (Coonoor) में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) भी आखिरकार बुधवार को जिंदगी की जंग हार गए। उनका अंतिम संस्‍कार कल भोपाल में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर दोपहर सवा दो बजे सेना के विशेष विमान से भोपाल (Bhopal) पहुंचा। बेटे का पार्थिव देह देख परिजन, रिश्तेदारों और वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों को भिगो गया। कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि देने CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर उनके एयरपोर्ट रोड स्थित घर सन सिटी कॉलोनी में लाया गया। तस्वीरों में देखें शहीद की शहादत को सलाम..

PREV
17
ग्रुप कैप्टन Varun singh की आखिरी विदाई, वीर सपूत की मां ने बेटे की कैप बहू को दी, कहा-तू सबसे बड़ी वीरांगना

भोपाल के सन सिटी कॉलोनी में कैप्टन के पार्थिव शरीर को कुछ देर दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद देह सेना के मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। 

27

कॉलोनी में कैप्‍टन वरुण के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कॉलोनी के गार्डन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित कॉलोनीवासियों ने उन्‍हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

37

पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिए घर के बाहर रखा गया। ग्रुप कैप्टन की मां ने उनको आशीर्वाद दिया। उनकी आंखों में आंसू थे और गर्व भी। कैप्टन की मां उमा सिंह ने बहू गीतांजलि सिंह के बेटे की कैप सौंपी, उन्हें हिम्मत दी और कहा तू ही सबसे बड़ी वीरांगना है। 

47

इससे पहले पार्थिव देह फूलों से सजे सेना के विशेष वाहन से एयरपोर्ट रोड स्थित इन्नर कोर्ट कॉलोनी के लिए रवाना किया गया। शाम करीब साढ़े चार बजे कैप्‍टन वरुण सिंह की पार्थिव देह इन्‍नर कोर्ट कॉलोनी पहुंची।

 

57

मध्यप्रदेश शासन की ओर मंत्री विश्‍वास सारंग ने कैप्‍टन वरुण के पार्थिव शरीर पर पुष्‍प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक रामेश्‍वर शर्मा और कलेक्‍टर अविनाश लवानिया ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

67

सीएम शिवराज सिंह चौहान शहीद जवान वहां पहुंचे और शहीद के सम्‍मान में सैन्‍य वाहन के पीछे-पीछे पैदल ही चलने लगे। उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा भी वाहन के साथ चले।
 

77

रास्ते में जगह-जगह लोगों ने सेना के वाहन पर फूल बरसाते हुए शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित कॉलोनीवासियों ने उन्‍हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसे भी पढ़ें-भोपाल में ग्रुप कैप्टन Varun singh को आरती उतार दी जा रही आखिरी सलामी, पूरा इलाका अमर रहें नारों से गूंज उठा

इसे भी पढ़ें-भोपाल में होगा कैप्टन Varun Singh का अंतिम संस्कार, वीर सपूत की अंतिम विदाई के लिए UP से रवाना हुए परिजन
 

 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories